Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. OPPO K9 Pro 5G आएगा 12GB रैम, ट्रिपल रियर कैमरा और 60वाट फास्‍ट चार्जिंग के साथ, कीमत होगी बहुत कम

OPPO K9 Pro 5G आएगा 12GB रैम, ट्रिपल रियर कैमरा और 60वाट फास्‍ट चार्जिंग के साथ, कीमत होगी बहुत कम

5जी स्मार्टफोन में 6.43-इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन है जिसमें 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 180हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और एचडीआर10 सपोर्ट है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 27, 2021 13:21 IST
OPPO K9 Pro 5G with Dimensity 1200, up to 12GB RAM announced- India TV Paisa
Photo:OPPO@TWITTER

OPPO K9 Pro 5G with Dimensity 1200, up to 12GB RAM announced

बीजिंग। स्‍मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (OPPO) ने चीन में अपना लेटेस्ट के-सीरीज स्मार्टफोन के9 प्रो 5जी  (OPPO K9 Pro 5G) को लॉन्च किया है। यह मिड-रेंज फोन प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगा। फोन में बड़ी स्क्रीन के साथ दमदार बैटरी और शानदार कैमरा दिया गया है। के9 प्रो 5जी स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा, एक मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 चिपसेट और 60वाट फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन के9 प्रो 5जी सीएनवाई 2,199 (लगभग 25,000 रुपये) से शुरू होता है और 30 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे ओब्सीडियन वॉरियर (ब्लैक) और ग्लेशियर ओवरचर (ब्लू) कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

5जी स्मार्टफोन में 6.43-इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन है जिसमें 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 180हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और एचडीआर10 सपोर्ट है। रिपोर्ट के अनुसार, फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 12जीबी प्लस रैम और 256जीबी तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

यह एंड्रॉइड 11-आधारित कलरओएस 11.3 पर चलता है और 60वाट फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500एमएएच की बैटरी से लैस है। ओप्पो के9 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64एमपी (एफ/1.7) प्राइमरी सेंसर, 8एमपी (एफ/2.2) अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2एमपी (एफ/2.4) मैक्रो स्नैपर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16एमपी (एफ/2.4) का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए, डिवाइस वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, हेडफोन जैक और टाइप-सी पोर्ट के लिए समर्थन प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: बैंक में नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, ये बैंक करेगा अगले छह महीने में बड़ी भर्ती

यह भी पढ़ें: LIC के शेयरों में आप कब से कर पाएंगे खरीद-बिक्री, जानिए पूरी डि‍टेल

यह भी पढ़ें: Cryptocurrency में निवेश करने वालों के लिए आई बुरी खबर, लेनदेन को किया गया यहां अवैध घोषित

यह भी पढ़ें: खुशखबरी, पेट्रोल खरीदने पर अब मिलेगा आपको पैसा वापस, जानिए कैसे

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement