Saturday, December 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लॉन्‍च हुआ 5,000mAh बैटरी वाला Oppo A16, फेस्टिव सीजन में लॉन्‍च होने वाले फोंस की देखें पूरी लिस्‍ट

14 हजार से कम में लॉन्‍च हुआ 5,000mAh बैटरी वाला Oppo A16, फेस्टिव सीजन में लॉन्‍च होने वाले स्‍मार्टफोंस की देखें पूरी लिस्‍ट

ओप्पो प्रमुख बैंक कार्ड यानी एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, फेडरल बैंक, बीओबी पर 750 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 21, 2021 17:26 IST
 OPPO A16 with 5,000mAh battery, AI triple camera launched in India at Rs 13990- India TV Paisa
Photo:OPPOINDIA@TWITTER

 OPPO A16 with 5,000mAh battery, AI triple camera launched in India at Rs 13990

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (OPPO) ने सोमवार को अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो ए16 (OPPO A16) को भारत में OPPO A15  के उत्‍तराधिकारी के रूप में लॉन्‍च किया है। ओप्‍पो ए16 के 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये है। ओप्‍पो ए16 क्रिस्‍टल ब्‍लैक और पर्ल ब्‍लू कलर ऑप्‍शन में आएगा। ओप्‍पो ए16 स्मार्टफोन वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के समर्थन के साथ 5,000एमएएच की बैटरी के साथ आता है। वायर्ड ईयरफोन के दीवानों के लिए इसमें हेडफोन जैक भी है।

ओप्पो प्रमुख बैंक कार्ड यानी एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, फेडरल बैंक, बीओबी पर 750 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है। इसके अलावा, आप बजाज फिनसर्व, आईडीएफसी फस्र्ट बैंक, एचडीबी फाइनेंशियल, टीवीएस क्रेडिट फाइनेंस, होम क्रेडिट और महिंद्रा फाइनेंस जैसे फाइनेंसरों से आसान ईएमआई विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक इसे पेटीएम से खरीदकर 1,500 रुपये तक के तत्काल कैशबैक का भी आनंद ले सकते हैं।

ओप्‍पो ए16 में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,600x720 पिक्सल, 60 हट्र्ज की एक स्‍टैंडर्ड स्‍क्रीन रिफ्रेश रेट है। हुड के तहत, डिवाइस में मीडियाटेक हेलीओ जी 35 प्रोसेसर है, जो 4जीबी रैम प्लस 128जीबी नेटिव स्टोरेज के साथ है। स्मार्टफोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है जिससे आप स्टोरेज को और बढ़ा सकते हैं। डिवाइस डुअल-कैमरा सेटअप के साथ आता है। 13एमपी का प्राइमरी सेंसर है जो 2एमपी सेकेंडरी सेंसर के साथ है। यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 पर आधारित कलर ओएस 11.1 पर चलेगा।

सैमसंग 28 सितंबर को लॉन्‍च करेगा Galaxy M52 5G

अमेजन डॉट इन पर लाइव हुई प्री-लॉन्च वेबसाइट के मुताबिक, सैमसंग अपना अगला 5जी स्मार्टफोन 'गैलेक्सी एम52 5जी' 28 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च होने के बाद, गैलेक्सी एम52 5जी सैमसंग डॉट कॉम, अमेजन डॉट इन और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। गैलेक्सी एम52 5जी, एम51 की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक चिकना है।सैमसंग की एम सीरीज बड़ी बैटरी पैक और फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है और इसकी खास बात है कि यह 7.4एमएम स्लीक डिजाइन के साथ आएगा। गैलेक्सी एम52 5जी में 6.7 फूल एचडी प्लस एसएमोलेड डिस्प्ले हो सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120हट्र्ज होने की उम्मीद है। इसका डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है। इसके अलावा फोन में 8जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज होगा। फोन में रियर कैमरा सेटअप 64एमपी, 12 एमपी, 5 एमपी कैमरा सेंसर के साथ आ सकता है। यह एंड्रॉयड 11 पर रन करेगा और 15वॉट के फास्ट चार्चर के साथ आने की उम्मीद है।

Nokia G50 5G फोन 6 अक्टूबर को हो सकता है लॉन्च

एचएमडी ग्लोबल ने 6 अक्टूबर के लिए एक नए प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट सेट की पुष्टि की है। इवेंट के दौरान, स्मार्टफोन निर्माता कुछ नए फीचर्स से लैस स्मार्टफोन और साथ ही एक टैबलेट लॉन्च कर सकता है। जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर अफवाहें सच होती हैं तो हमें नोकिया जी 50 5जी स्मार्टफोन और टी20 एंड्रॉइड टैबलेट देखने को मिल सकता है। टैबलेट में 10.36-इंच डिस्प्ले, 4जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज, एक यूनीसोक प्रोसेसर होने की उम्मीद है, और यह वाई-फाई और 4जी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। नोकिया टी20 आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 पर भी चल सकता है और लिस्टिंग से पता चला है कि इसमें 10वॉट का चार्जिग सपोर्ट भी होगा।जी 50 5जी में स्नैपड्रैगन 480 5जी चिपसेट के साथ 6.8 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले और 4,850 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है।

Huawei अक्टूबर में पेश करेगा Mate 50

 डीएससीसी (डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स) के एक वरिष्ठ विशेषज्ञ ने दावा किया है कि हुआवे अक्टूबर में किसी समय मेट सीरीज फ्लैगशिप लॉन्च करने की योजना बना रहा है। गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के अनुसार, आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रिया के विएना में 21 अक्टूबर को एक वैश्विक लॉन्च इवेंट होने वाला है और मेट 50 सीरीज वियना इवेंट के लिए उत्पाद लाइनअप का हिस्सा हो सकता है। हालांकि, हुआवे ने अभी तक किसी भी आधिकारिक पुष्टि का खुलासा नहीं किया है कि 21 अक्टूबर को होने वाले वैश्विक कार्यक्रम में मेट 50 का लॉन्च होगा। यह इवेंट चीन के बाहर पी50 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च भी हो सकता है। हुआवे कथित तौर पर ट्रिपल फोल्ड डिस्प्ले वाले वाइल्ड मेट फोल्डेबल स्मार्टफोन पर भी काम कर रहा है।

अक्‍टूबर में लॉन्‍च होगा Google Pixel 6 Pro

गूगल अक्‍टूबर में पिक्‍सल 6 के साथ ही साथ पिक्‍सल 6 प्रो स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च करने की योजना पर काम कर रहा है। पिक्‍सल 6 प्रो 33वॉट चार्जिंग स्‍पीड को सपोर्ट करेगा। फोन में 5000एमएएच बैटरी होने की बात कही जा रही है। पिक्‍सल 6 प्रो में 1440x3120 पिक्‍सल और 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ एक डिस्‍प्‍ले पैनल हो सकता है। यह फोन एक टेनसर चिपसेट के साथ आएगा, जो माली-जी78 जीपीयू के साथ सुसज्जित होगा। इसमें 12जीबी तक के रैम और 512जीबी तक की स्‍टोरेज होगी। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें एक 50एमपी सैमसंग जीएन1 प्राइमरी सेंसर, 12एमपी सोनी आईएमएक्‍स386 अल्‍ट्रावाइड लेंस और 48एमपी सोनी आईएमएक्‍स586 टेलीफोटो सेंसर होगा। इसमें सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12एमपी सोनी आईएमएक्‍स663 फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा।  

यह भी पढ़ें: सोने को लेकर आई खुशखबरी, कीमतों में आई फ‍िर गिरावट

यह भी पढ़ें:गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे

यह भी पढ़ें: Tata Motors अगले महीने बढ़ाने जा रही है दाम

यह भी पढ़ें: Festive Offer: नहीं मिलेगा इससे सस्‍ता होम लोन, बैंकों ने लगाई ऑफर्स की झड़ी

यह भी पढ़ें: ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने किया भारत की पहली फ्लाइंग कार का मॉडल पेश, आसमान में उड़ते हुए जल्‍द आएगी नजर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement