Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. POCO M3 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

POCO M3 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Poco M3 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया मॉडल Poco स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम विकल्प के साथ स्थित होगा, जिसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 19, 2021 19:55 IST
POCO M3 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स- India TV Paisa
Photo:FLIPKART

POCO M3 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: Poco M3 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया मॉडल Poco स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम विकल्प के साथ स्थित होगा, जिसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। Poco M3 के 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल को भारतीय बाजार में 10499 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। पोको एम3 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच मौजूद है। 

पोको फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और 18 वॉट चार्जिंग क्षमता से लैस है। यह कंपनी का बजट रेंज स्मार्टफोन है और इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। वहीं अन्य मॉडल्स की बात करें तो 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपए और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 12499 रुपए है।

डुअल-सिम (नैनो) पोको एम3 Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है। इसमें 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.34 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.53-इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा मिलती है। Poco M3 में 6000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

Poco M3 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और साथ ही इसमें इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर भी शामिल है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement