Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. realme ने दो स्मार्टफोन के साथ भारत में लॉन्‍च किया पहला टैबलेट, जानिए कीमत और खासियत

realme ने दो स्मार्टफोन के साथ भारत में लॉन्‍च किया पहला टैबलेट, जानिए कीमत और खासियत

रियलमी 8 एस 5जी और रियलमी 8आई की पहली सेल 13 सितंबर और 14 सितंबर को होनी है, जबकि रियलमी पैड 16 सितंबर के लिए निर्धारित है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 09, 2021 16:38 IST
realme Introduced realme8s5G and realme8i with first tablet in India- India TV Paisa
Photo:REALME@TWITTER

realme Introduced realme8s5G and realme8i with first tablet in India

नई दिल्ली। ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (realme) ने गुरुवार को दो नए स्मार्टफोन- रियलमी 8एस 5जी और रियलमी 8आई लॉन्च किए और इसके साथ ही कंपनी ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अपना पहला टैबलेट पेश किया। रियलमी 8एस 5जी दो स्टोरेज वेरिएंट 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में उपलब्ध होगा, जिनकी कीमत क्रमश 17,999 रुपये और 19,999 रुपये है। रियलमी 8आई की कीमत 4जीबी+64जीबी के लिए 13,999 रुपये और 6जीबी+128जीबी वेरिएंट के लिए 15,999 रुपये है।

रियलमी पैड तीन स्टोरेज और कनेक्टिविटी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 3जीबी+32जीबी (वाई-फाई) की कीमत 13,999 रुपये, 3जीबी+32जीबी (वाई-फाई प्लस 4जी) की कीमत 15,999 रुपये और 4जीबी+64जीबी (वाई-फाई प्लस 4जी) 17,999 रुपये है।

रियलमी इंडिया और यूरोप उपाध्यक्ष,माधव शेठ ने कहा, रियलमी 8एस 5जी और रियलमी 8आई अपने उपभोक्ताओं के लिए उद्योग के पहले उत्पादों को पेश करने के लिए रियलमी की प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण हैं।

रियलमी 8एस 5जी में 90 हट्र्ज अल्ट्रा-स्मूथ डिस्प्ले और 6.5-इंच की फुल स्क्रीन, 33वॉट डार्ट चार्ज के साथ 5000एमएएच की बैटरी है। इसमें 64एमपी का नाइटस्केप कैमरा है। इसमें 16एमपी का एअई ब्यूटी सेल्फी कैमरा है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5जी प्रोसेसर द्वारा संचालित है और यह ब्‍लू और पर्पल रंग विकल्पों में आता है। रियलमी 8 आई में 120हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, 18वॉट फास्ट चार्ज के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है। यह मीडियाटेक हेलीओ जी96 प्रोसेसर द्वारा संचालित होने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में 50 एमपी का एआई ट्रिपल कैमरा और 16एमपी का सेल्फी कैमरा है। यह दो कलर-स्पेस ब्लैक और स्पेस पर्पल में उपलब्ध होगा।

इस बीच, कंपनी का पहला टैब - रियलमी पैड 10.4 इंच डब्लूयूएक्सजीए प्लस फुल स्क्रीन के साथ आता है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी 80 गेमिंग प्रोसेसर द्वारा संचालित है। टैबलेट में 8 एमपी का अल्ट्रा-वाइड-एंगल फ्रंट कैमरा है। यह 7100 एमएएच की मेगा बैटरी से लैस है और 18वॉट क्विक चार्ज को भी सपोर्ट करता है। यह दो रंगों- रियल ग्रे और रियल गोल्ड में उपलब्ध होगा।

कंपनी ने यह भी कहा कि 3जीबी+32जीबी (वाई-फाई) संस्करण जल्द ही उपलब्ध होगा। रियलमी ने दो नए ब्लूटूथ स्पीकर- कोबल ब्लूटूथ स्पीकर और पॉकेट ब्लूटूथ स्पीकर भी पेश किया हैं। रियलमी 8 एस 5जी और रियलमी 8आई की पहली सेल 13 सितंबर और 14 सितंबर को होनी है, जबकि रियलमी पैड 16 सितंबर के लिए निर्धारित है। स्मार्टफोन और रियलमी पैड दोनों ही रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन चैनलों पर उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें:  Jio-BP ने इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी सबसे बड़ी चिंता का किया समाधान, लंबी दूरी तक का सफर होगा आसान 

यह भी पढ़ें:  LML करेगी बाजार में वापसी, लॉन्‍च होगा बिना पेट्रोल से चलने वाला स्‍कूटर

यह भी पढ़ें:  टीवी क्‍वीन एकता कपूर को लगा बड़ा झटका...

यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सरकारी कंपनी से मिलेगा मोटा पैसा

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने किसानों को दी आज बड़ी खुशबबरी...

यह भी पढ़ें: अब पोस्‍ट ऑफ‍िस से मिलेगा सस्‍ता होम लोन, जानिए कैसे

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement