Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Realme Narzo 30 5G अब भारत में नए वेरिएंट में उपलब्ध, देखें स्पेसिफिकेशन्स

Realme Narzo 30 5G अब भारत में नए वेरिएंट में उपलब्ध, देखें स्पेसिफिकेशन्स

नारजो 30 5जी को इस साल जून में 6जीबी प्लस 128जीबी वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इस महीने की शुरूआत में रियलमी ने नारजो 30 4जी के एक नए वेरिएंट की भी घोषणा की।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 23, 2021 15:48 IST
Realme Narzo 30 5G अब भारत में नए वेरिएंट में उपलब्ध, देखें स्पेसिफिकेशन्स- India TV Paisa
Photo:REALME NARZO

Realme Narzo 30 5G अब भारत में नए वेरिएंट में उपलब्ध, देखें स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने सोमवार को भारतीय बाजार में नारजो 30 5जी (4जीबी प्लस 64जीबी) का दूसरा स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये में उपलब्ध कराने की घोषणा की। नारजो 30 5जी (4जीबी प्लस 64जीबी) वैरिएंट 24 अगस्त से फ्लिपकार्ट, रियलमी डॉल कोम और मेनलाइन चैनलों पर उपलब्ध होगा। नारजो 30 5जी को इस साल जून में 6जीबी प्लस 128जीबी वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इस महीने की शुरूआत में रियलमी ने नारजो 30 4जी के एक नए वेरिएंट की भी घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया संस्करण 24-28 अगस्त से शुरू होने वाले रियलमी फैन फेस्टिवल के साथ 100 मिलियन प्रशंसकों का जश्न मनाने के अवसर पर लॉन्च किया गया है। नारजो 30 5जी में 6.5-इंच एचएफडी प्लस आईपीएस एलसीडी पैनल है जिसमें 600 निट्स ब्राइटनेस है। इसमें 90हट्र्ज रिफ्रेश रेट और 180हट्र्ज टच सैंपलिंग रेट के लिए सपोर्ट है।

स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 5जी एसओसी द्वारा संचालित है जिसे 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में 48 एमपी प्राइमरी सेंसर, 2 एमपी मोनोक्रोम सेंसर और 2 एमपी मैक्रो यूनिट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। आगे की तरफ, डिवाइस में 16 एमपी का सेल्फी कैमरा है। यह 30वॉट डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। डिवाइस एंड्रॉयड 11 पर चलता है जिसके ऊपर रियलमी यूआई 2.0 है। डिवाइस पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी,5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ,एनएफसी, और बहुत कुछ शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement