Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. जियो यूजर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 8 माह तक हर रोज फ्री मिलेगा 1.5जीबी डाटा

जियो यूजर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 8 माह तक हर रोज फ्री मिलेगा 1.5जीबी डाटा

रिलायंस जियो इस बार अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही शानदार ऑफर लेकर आया है। इस नए ऑफर के तहत जियो यूजर्स को 8 महीने तक प्रतिदिन 1.5जीबी डाटा फ्री में मिलेगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 17, 2018 15:09 IST
reliance jio- India TV Paisa
reliance jio

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो इस बार अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही शानदार ऑफर लेकर आया है। इस नए ऑफर के तहत जियो यूजर्स को 8 महीने तक प्रतिदिन 1.5जीबी डाटा फ्री में मिलेगा। यह ऑफर जियोफाई उपभोक्‍ताओं के लिए है। इसके लिए उपभोक्‍ताओं को 1999 रुपए खर्च करने होंगे। 1999 रुपए में आने वाले जियोफाई डिवाइस के साथ जियो खरीदार को 3595 रुपए तक का फायदा दे रही है।

ऐसे मिलेगा फायदा

जो लोग जियोफाई खरीदेंगे उन्‍हें 1295 रुपए मूल्‍य का डाटा फ्री दिया जाएगा। इसके अलावा 2300 रुपए मूल्‍य के वाउचर्स भी दिए जाएंगे। इन वाउचर्स को पेटीएम, एजियो और रिलायंस डिजिटल पर छूट हासिल करने में किया जा सकेगा। यह ऑफर रिलायंस स्‍टोर और जियो की बेवसाइट पर उपलबध है।

प्राइम मेंबरशिप भी ले सकते हैं

इस ऑफर के साथ ही ग्राहक चाहे तो प्राइम मेंबरशिप भी ले सकता है। हालांकि मौजूदा प्राइम मेंबरशिप 31 मार्च 2018 को समाप्‍त हो रही है। नए प्राइम मेंबरशिप के लिए वैधता अवधि कबतक रहेगी इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है।  

वाउचर्स का करें ऐसे इस्‍तेमाल

800 रुपए के कैशबैक वाउचर्स होंगे, जिन्‍हें फ्लाइट बुकिंग में उपयोग किया जा सकेगा। इसके अलावा 1500 रुपए की न्‍यूनतम एजियो से शॉपिंग करने पर 500 रुपए की शॉपिंग फ्री मिलेगी। 1000 रुपए के वाउचर्स का इस्‍तेमाल यूजर्स रिलायंस डिजिटल पर कर सकेंगे। ये कूपन माय जियो एप पर आपके एकाउंट में दिखाई देंगे।

इस प्रकार हैं तीन ऑफर

पहला ऑफर 1.5जीबी प्रतिदिन 4जी हाईस्‍पीड वाला है, जिसकी वैधता अवधि 8 माह है। इसी प्रकार दूसरा ऑफर 2जीबी प्रतिदिन वाला है, जिसकी वैधता अवधि 6 माह है। तीसरा और अंतिम ऑफर 3जीबी प्रतिदिन वाला है, इसकी वैधता अवधि 4 माह है।   

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement