Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung Galaxy नोट-10 व नोट-10प्लस पर मिल रहा 6 हजार का अपग्रेड बोनस, 30 सितंबर तक है मौका

Samsung Galaxy नोट-10 व नोट-10प्लस पर मिल रहा 6 हजार का अपग्रेड बोनस, 30 सितंबर तक है मौका

दक्षिण कोरियाई दिग्गज कंपनी सैमसंग ने गुरुवार को गैलेक्सी नोट-10 और गैलेक्सी नोट-10प्लस स्मार्टफोन की खरीद पर ग्राहकों को छह हजार रुपए तक का अपग्रेड बोनस देने की घोषणा की है। यह नया ऑफर 30 सितंबर तक वैध है।

Written by: India TV Business Desk
Published : September 06, 2019 8:49 IST
Samsung Galaxy Note 10, Galaxy Note 10+ available with upgrade bonus of Rs 6,000 - India TV Paisa

Samsung Galaxy Note 10, Galaxy Note 10+ available with upgrade bonus of Rs 6,000 

गुरुग्राम। दक्षिण कोरियाई दिग्गज कंपनी सैमसंग ने गुरुवार को गैलेक्सी नोट-10 और गैलेक्सी नोट-10प्लस स्मार्टफोन की खरीद पर ग्राहकों को छह हजार रुपए तक का अपग्रेड बोनस देने की घोषणा की है। यह नया ऑफर 30 सितंबर तक वैध है। एचडीएफसी क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए ऑफलाइन इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। यह अपग्रेड बोनस 100प्लस सैमसंग, अन्य एंड्राएड और आईओएस डिवाइस पर लागू होगा।

इसके अलावा रिलायंस जियो भी इस स्मार्टफोन की खरीद पर 4,999 रुपए के प्रीपेड प्लान पर दो साल के लिए डबल डाटा का लाभ दे रहा है। मतलब प्रीपेड उपभोक्ताओं को 14,997 रुपए तक का अतिरिक्त लाभ मिल रहा है।

इसी के साथ प्रीपेड एयरटेल उपभोक्ता 18 महीने के लिए डबल डेटा प्राप्त कर सकते हैं। अगर उपभोक्ता 249 रुपए (2 जीबी/दिन) 299 रुपये (2.5 जीबी/दिन) और 349 रुपये के (3 जीबी/दिन) के किसी रिचार्ज प्लान के साथ रिचार्ज करते हैं तो उन्हें इसका फायदा मिलेगा। इन प्लान से उन्हें 6,300 रुपए तक का अतिरिक्त लाभ मिल सकता है।

इसी के साथ प्रीपेड वोडाफोन उपभोक्ताओं को 255 रुपए के प्लान के साथ रिचार्ज करने पर 18 महीने के लिए डबल डेटा मिल सकता है। वहीं पोस्टपेड उपभोक्ता 499 रुपए का प्लान विकल्प चुनकर दोहरा डेटा प्राप्त कर सकते हैं। वोडाफोन उपभोक्ताओं को इससे 4,600 रुपए तक का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement