Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. फिर से लौट रहा है फ्लिप स्‍मार्टफोन का जमाना, सैमसंग ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स से लैस W2018 स्‍मार्टफोन

फिर से लौट रहा है फ्लिप स्‍मार्टफोन का जमाना, सैमसंग ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स से लैस W2018 स्‍मार्टफोन

सैमसंग ने चीन में अपना फ्लिप स्‍मार्टफोन W2018 चीन में लॉन्‍च कर दिया है। सैमसंग ने इसे W सीरीज की 10वीं एनिवर्सिरी और कंपनी के चीनी मार्केट में 25 साल पूरे होने के अवसर पर लॉन्च किया है।

Manish Mishra Written by: Manish Mishra
Updated on: December 04, 2017 13:50 IST
Samsung W2018- India TV Paisa
Samsung W2018 Flip Smartphone

नई दिल्‍ली। कई महीनों से चर्चा चल रही थी कि दक्षिण कोरियाई इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी सैमसंग एक बार फिर फ्लिप स्‍मार्टफोन को फैशन में लाने वाली है। अब इंतजार कीकी घडि़यां खत्‍म हो चुकी हैं। सैमसंग ने चीन में अपना फ्लिप स्‍मार्टफोन W2018 चीन में लॉन्‍च कर दिया है। सैमसंग ने इसे W सीरीज की 10वीं एनिवर्सिरी और कंपनी के चीनी मार्केट में 25 साल पूरे होने के अवसर पर लॉन्च किया है। आपको बता दें कि अभी इसकी कीमत और उपलब्‍धता की जानकारी नहीं मिल पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत लगभग 15,999 युआन यानि तकरीबन 1,56,200 रुपए हो सकती है।

सैमसंग W2018 फ्लिप स्‍मार्टफोन के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

सैमसंग W2018 फ्लिप स्‍मार्टफोन में 4.2 इंच फुल HD सुपर एमोलेड वाले दो इंटरनल व एक्सर्टनल डिस्प्ले हैं जिनका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। क्वालकोम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, एड्रिनो 540 GPU, 6GB रैम के साथ 64GB/256GB की इंटरनल स्टोरेज वाले दो वैरिएंट्स हैं। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है जिसके साथ सैमसंग का टचविज UI साथ दिया गया है।

सैमसंग W2018 स्‍मार्टफोन का कैमरा

इस स्‍मार्टफोन में 12MP प्राइमरी कैमरा LED फ्लैश, f/1.5 अपर्चर, PDAF, 1.4μm पिक्सल्स व ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन के साथ है। वहीं फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया गया है जोकि f/1.5 अपर्चर के साथ है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के रियर पैनल पर दिया गया है और इसमें ऑलवेज इन डिस्प्ले फीचर भी दिया गया है।

सैमसंग W2018 कंपनी के AI अस्सिटेंट बिक्सबी के साथ है जिसके साथ चीनी भाषा का सपोर्ट भी इसमें दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2,300mAh बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac (2X2 MIMO), ब्लूटूथ 4.2 LE, GPS + GLONASS, NFC, USB टाइप-C आदि दिए गए हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement