Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. POCO X4 Pro से vivo T1 तक, ये हैं साल 2022 के बेस्ट बजट स्मार्टफोन

POCO X4 Pro से vivo T1 तक, ये हैं साल 2022 के बेस्ट बजट स्मार्टफोन

वैसे तो साल 2022 में भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन का दबदबा रहा है। लेकिन बजट स्मार्टफोन के मामले में पांच स्मार्टफोन यूजर को सबसे ज्यादा पसंद आए हैं। आइए आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Dec 23, 2022 15:22 IST, Updated : Dec 23, 2022 15:22 IST
ये हैं साल 2022 के बेस्ट बजट स्मार्टफोन- India TV Paisa
Photo:FILE ये हैं साल 2022 के बेस्ट बजट स्मार्टफोन

साल 2022 अपनी समाप्ति की ओर है। बजट स्मार्टफोन के लिहाज से यह साल यूजर्स के लिए बहुत ही शानदार रहा है। इस साल मार्केट में कई ऐसे शानदार बजट स्मार्टफोन ने दस्तक दी, जिनमें महंगे स्मार्टफोन जैसे फीचर देखने को मिले। आइए आज आपको साल 2022 के 5 सबसे बेहतरीन बजट स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं। 

vivo T1

यह स्मार्टफोन 6.58 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में ऑक्टाकोर 2.2 गीगाहर्ट्स का डुअल स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 50MP, 2MP और 2MP का प्राइमरी ट्रिपल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन में 5000 mAh बैटरी के साथ फोस्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।  बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये है।

POCO X4 Pro

6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर 2.2 गीगाहर्ट्स का डुअल स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 6 जीबी रैम को सपोर्ट करता है। इसके रियर पैनल पर 64MP, 8MP और 2MP का कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट पर 16MP का कैमरा मिलता है। फोन में  5000 mAh बैटरी के साथ फोस्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है।

Realme C35

रीयल मी का यह स्मार्टफोन 6.44 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें ऑक्टाकोर 2.4 गीगाहर्ट्स का डुअल क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 4 रैम का सपोर्ट दिया गया है। इसके पैनल पर फोन में 50MP, 2MP और 2MP का प्राइमरी ट्रिपल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5000 mAh बैटरी के साथ फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy F23 5G

सैमसंग का यह स्मार्टफोन ऑक्टाकोर 2.2 गीगाहर्ट्ज डुअल स्नैपड्रैगन 750G के साथ आता है। 6.6 इंच की डिस्प्ले वाले इस फोन में 50MP, 8MP और 2MP का प्राइमरी ट्रिपल कैमरा सेट और सेल्फी के लिए फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 4 में 4 जीबी की रैम और 5000 mAh बैटरी का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है।

Xiaomi Redmi Note 11 SE

शाओमी का यह फोन ऑक्टाकोर 2.05 गीगाहर्ट्स डुअल मीडियाटेक हीलिया G95 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ आता है। 6.43 इंच के सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाले इस फोन के रियर में 64MP, 8MP, 2+2MP का कैमरा सेट दिया गया है। इसके अलावा, फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसकी कीमत 10,999 रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement