Monday, October 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में कम कीमत वाले नोटबुक सेगमेंट की No.1 कंपनी की दौड़ में आसुस, ये है कंपनी की प्लानिंग

बच्चों के लिए खरीदना है सस्ता लैपटॉप? आसुस ने कर दी ये बड़ी घोषणा

दुनिया की प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी आसुस भारत में नोटबुक सेगमेंट में अपनी धमक बढ़ाने पर फोकस कर रही है। इसके लिए कंपनी अपने स्टोर की संख्या बढ़ाते हुए छोटे शहरों में स्टोर खोलेगी

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: March 07, 2023 14:19 IST
Laptop- India TV Paisa
Photo:FILE Asus Laptops

अगर आप भी आने वाले समय में घरेलू जरूरत के लिए कम कीमत के लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए आसुस ने बड़ी घोषणा कर दी है। कंपनी के मुताबिक आने वाले समय में वह नोटबुक सेगमेंट पर फोकस करने जा रही है। बता दें कि नोटबुक कम कीमत और सीमित उपयोग वाले ऐसे लैपटॉप होते हैं जिनका इस्तेमाल छोटे मोटे वर्ड प्रोसेसिंग जैसे काम में किया जा सकता है। 

गेमिंग श्रेणी में पोर्टफोलियो बढ़ाने के साथ ही खुदरा क्षेत्र में लगातार विस्तार कर रही पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) विनिर्माता आसुस की नजर इस वर्ष उपभोक्ता नोटबुक बाजार में शीर्ष स्थान पर है। उसकी योजना 2023 में भारत में अपने स्टोर की संख्या बढ़ाकर 300 करने की है। बाजार शोध कंपनी आईडीसी के मुताबिक आसुस उपभोक्ता नोटबुक श्रेणी में एचपी और लिनोवो के बाद तीसरे स्थान पर है। उसकी बाजार हिस्सेदारी 15.6 फीसदी है और 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी की वार्षिक वृद्धि दर 20 फीसदी रही है।

आसुस इंडिया में कारोबार प्रमुख (उपभोक्ता एवं गेमिंग पीसी, सिस्टम बिजनेस ग्रुप) अर्नाल्ड सू ने बताया कि कंपनी 2023 तक भारत में अपने विशिष्ट स्टोर की संख्या मौजूदा 200 से बढ़ाकर 300 करना चाहती है। इसके अलावा उपभोक्ताओं तक पहुंच बढ़ाने के लिए वह अन्य प्रकार के खुदरा स्टोर में भी विस्तार करना चाहती है। 

सू ने कहा, ‘‘मौजूदा वर्ष हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वर्ष हम भारत में पहले स्थान पर पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं। यह पूरे कारोबार विस्तार को बहुत महत्वपूर्ण बनाता है। अभी भारत में हमारे 200 विशिष्ट स्टोर हैं जिन्हें बढ़ाकर 300 तक करने का लक्ष्य है। हम हर तिमाही में 20 से 25 स्टोर जोड़ेंगे।’’ 

विशिष्ट स्टोर के अलावा कंपनी की योजना दिसंबर 2023 तक महंगी ‘शॉप इन शॉप आउटलेट’ की संख्या 150 से बढ़ाकर 250 करने, कंपनी के कियोस्क वाली दुकानों की संख्या मौजूदा 1,200 से बढ़ाकर 2,000 और डीलर्स शॉप नेटवर्क को 6,000 से बढ़ाकर 8,000 करने की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement