Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Facebook: पहले यूजर्स के कंपनी ने कम किए Followers, अब इस फीचर्स पर लगाएगी ताला

Facebook: पहले यूजर्स के कंपनी ने कम किए Followers, अब इस फीचर्स पर लगाएगी ताला

Facebook: मेटा अगले साल फेसबुक प्लेटफॉर्म पर अपने 'इंस्टेंट आर्टिकल्स' फॉर्मेट के लिए दिए जाने वाले समर्थन को समाप्त कर देगी। हाल ही में फेसबुक यूजर्स के फॉलोअर्स अचानक से कम होने शुरु हो गए थे, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कंपनी को काफी ट्रोल किया गया था।

Edited By: India TV Business Desk
Published : Oct 15, 2022 18:48 IST, Updated : Oct 15, 2022 18:48 IST
Facebook: पहले यूजर्स के...- India TV Paisa
Photo:INDIA TV Facebook: पहले यूजर्स के कंपनी ने कम किए Followers, अब इस फीचर्स पर लगाएगी ताला

Highlights

  • जून 2021 में कंपनी ने लॉन्च किया था ये फीचर्स
  • छह महीने का समय दे रही कंपनी
  • अप्रैल 2023 में बंद हो जाएगा ये फीचर्स

Facebook: मेटा अगले साल फेसबुक प्लेटफॉर्म पर अपने 'इंस्टेंट आर्टिकल्स' फॉर्मेट के लिए दिए जाने वाले समर्थन को समाप्त कर देगी। हाल ही में फेसबुक यूजर्स के फॉलोअर्स अचानक से कम होने शुरु हो गए थे, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कंपनी को काफी ट्रोल किया गया था। 

अप्रैल 2023 में बंद हो जाएगा

एक्सियोस के अनुसार, क्विक-लोडिंग आर्किटल फॉर्मेट जिसे पहली बार 2015 में लॉन्च किया गया था, अप्रैल 2023 में बंद हो जाएगा। 'इंस्टेंट आर्किटल्स' फेसबुक ऐप पर समाचार लेखों को शीघ्रता से लोड करने के लिए एक मोबाइल फॉर्मेट था।

कंपनी ने दी जानकारी

एक बार सपोर्ट समाप्त हो जाने पर फेसबुक पर समाचार लिंक एक उपयोगकर्ता को प्रकाशक की मोबाइल साइट पर ले जाएगा। कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "वर्तमान में दुनिया भर के लोग फेसबुक के फीड में जो पोस्ट देखते हैं, उनमें से 3 प्रतिशत से भी कम समाचार लेखों के लिंक हैं और जैसा कि हमने इस साल की शुरुआत में कहा था, एक व्यवसाय के रूप में उन क्षेत्रों में अधिक निवेश करने का कोई मतलब नहीं है जो यूजर्स की प्राथमिकताओं के साथ संबंध नहीं रखते हों।"

छह महीने का समय दे रही कंपनी

कंपनी अब समाचार प्रकाशकों को अपनी फेसबुक रणनीतियों को समायोजित करने के लिए छह महीने का समय दे रही है। कंपनी ने एक बार खुद को पांचवां एस्टेट कहा और नया समाचार टैब लॉन्च किया, जिसमें ब्रेकिंग न्यूज अलर्ट सहित अन्य विषयों के बीच एक समर्पित स्थानीय समाचार अनुभाग शामिल था।

जून 2021 में कंपनी ने लॉन्च किया था ये फीचर्स

इस महीने की शुरुआत में मेटा ने 2023 की शुरुआत में रचनाकारों और लेखकों के लिए बुलेटिन नामक अपने न्यूजलेटर उत्पाद को बंद करने की घोषणा की है। मेटा ने कहा कि वह अपने डिस्कवरी एल्गोरिथम पर काम करने के लिए बुलेटिन के संसाधनों पर फिर से ध्यान केंद्रित करेगी, जिसे कंपनी चीनी शॉर्ट-फॉर्म वीडियो टिकटॉक पर लेने के लिए बना रही है। जून 2021 में कंपनी ने अमेरिका में रचनाकारों का समर्थन करने के लिए प्रकाशन और सदस्यता टूल का एक सेट बुलेटिन लॉन्च किया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement