Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. iQOO 11 Pro 5G आज हो सकता है लॉन्च, गेमिंक के लिए है बेस्ट स्मार्टफोन, प्राइस भी है किलर

iQOO 11 Pro 5G आज हो सकता है लॉन्च, PUBG और BGMI जैसे गेम के लिए है बेस्ट, 200W की फास्ट चार्जिंग का भी है सपोर्ट

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी IQOO आज भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन iQOO 11 Pro 5G लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इस फोन को गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है. PUBG और BGMI जैसे गेम के लिए यह स्मार्टफोन बेस्ट है. यह फोन 200 W की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट कर करता है जिससे 10 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं.

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 11, 2023 11:31 IST, Updated : Feb 11, 2023 11:31 IST
iQOO 11 Pro 5G, iQOO 11 Pro 5G Price in India, iQOO 11 Pro 5G Price, iQOO 11 Pro 5G in India, iQOO 1- India TV Paisa
Photo:फाइल फोटो इस स्मार्टफोन को 10 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.

QOO 11 Pro 5G in India: iQOO 11 Pro 5G in India: अगर आप भी PUBG और BGMI जैसे गेम स्मार्टफोन में खेलने का शौक रखते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। IQOO आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन IQOO लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पूरी तरह से गेमर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इस स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो गेमिंग एक्सपीरिएंस को कई गुना इनहैंस कर देते हैं। गेमिंग लवर्स को पिछले कई दिनों से इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे। IQOO ने दिसंबर 2022 में IQOO 11 सिरीज को लॉन्च किया था। माना जा रहा है IQOO 11 Pro 5G को कंपनी 59000 की कीमत में लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में...

परफॉर्मेंस और कैमरा

iQOO 11 Pro 5G में 6।78-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1440 x 3200 है। यह स्मार्टफोन बेजेल लेस डिस्प्ले के साथ आता है जिसकी वजह एंटरटेनमेंट का अनुभव बेहतरीन मिलने वाला है। कंपनी में डिस्प्ले में 144 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया है जिससे यह काफी स्मूथ फील देने वाला है।

स्टोरेज और कैमेरा

iQOO 11 Pro 5G एक फ्लैगशिप चिपसेट वाला स्मार्टफोन है इसलिए कंपनी ने इसमें स्टोरेज का बखूबी ध्यान रखा है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में देखने को मिल सकता है। बेस वेरिएंट 8 GB रैम के साथ  128GB स्टोरेज और अपर वेरिएंट 12GB रैम के साथ 256GB वेरिएंट का हो सकता है।

वैसे तो ये स्मार्टफोन गेमिंग के लिए बेस्ट है लेकिन बावजूद इसके कंपनी ने इसके रियर में ट्रिपल कैमरा दिया हुआ है। प्राइमरी कैमरा 1।7 अपर्चर के साथ 50MP है जबकि दूसरा कैमरा भी 50MP का होगा। इसका अपर्चर 2।27 रहेगा। तीसरा कैमरा 13 मेगा पिक्सल होगा। इसके अलावा इसमें ऑटो फ्लैश, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस जैसे फीचर्स भी दिए गए है।  iQOO 11 Pro 5G के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर 2।45 है।

प्रोसेसर कॉन्फ़िगरेशन और बैटरी

iQOO 11 Pro 5G मेंQualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4700mAh  की एक बड़ी Li-Polymer नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो 200W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी क्लेम करती है कि इसे केवल 10 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। 

iQOO 11 Pro 5G  में कनेक्टिविटी

iQOO 11 Pro 5G में कंपनी ने कनेक्टिविटी के लगभग सभी विकल्प मुहैया कराएं हैं। इसमें ब्लूटुथ का v5।3 वर्जन दिया गया है जबकि चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए इसमें टाइप सी का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें NFC और Infrared भी दिया गया है। iQOO 11 Pro 5G में कई सारे 5G बैंड भी उलब्ध कराए गए हैं। 

यह भी पढ़ें-  iQOO Neo 7 5G जल्द होने वाला है लॉन्च, सिर्फ 18 मिनट में होगा फुल चार्ज, मोशन कंट्रोल वाले इस फोन की जानें पूरी डिटेल्स

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement