Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Jio के 5G ने पकड़ी ताबड़तोड़ रफ्तार, इस राज्य के सभी जिलों में एक साथ शुरू की सर्विस

Jio के 5G ने पकड़ी ताबड़तोड़ रफ्तार, इस राज्य के सभी जिलों में एक साथ शुरू की सर्विस

Reliance Jio इससे पहले दिल्ली एनसीआर से सटे चार शहरों जैसे गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में अपनी 5G सेवा की शुरुआत कर चुका है।

Sachin Chaturvedi Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: November 25, 2022 15:26 IST
Jio 5G- India TV Paisa
Photo:FILE Jio 5G

भारत में 5G क्रांति शुरू हो गई है। देश की दो प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों जियो और एयरटेल एक एक कर विभिन्न शहरों में अपनी 5जी सेवा शुरू कर रही हैं। इस बीच देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में पायलट प्रोजेक्ट तहत 5जी सेवाएं शुरू की हैं। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही गुजरात ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसके सभी जिला मुख्यालयों में 5जी सेवा शुरू हो चुकी है। 

100 प्रतिशत कवरेज वाला पहला राज्य 

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘आज जियो ने गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में ‘ट्रू-5जी’ सेवा शुरू कर दी है जिसके साथ ही गुजरात देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां के 100 फीसदी जिला मुख्यालयों में जियो का ट्रू 5जी कवरेज है। गुजरात महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि यह रिलायंस की जन्मभूमि है।’’ 

ग्राहकों को फ्री में मिल रही है सर्विस 

जियो अपने उपभोक्ताओं को 5जी सेवा देने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं ले रही है। राज्य में इस सेवा की शुरुआत कंपनी की ‘ट्रू-5जी’ पहल से हुई है जिसका नाम है ‘एजुकेशन फॉर ऑल’। इस पहल के तहत रिलायंस फाउंडेशन और जियो मिलकर गुजरात के 100 स्कूलों का डिजिटलीकरण करेंगे। 

जल्द ही देश भर में शुरू होगी सर्विस 

रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि गुजरात ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां के 100 फीसदी जिला मुख्यालय हमारे ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े हैं। हम इस प्रौद्योगिकी की वास्तविक ताकत का प्रदर्शन करना चाहते हैं और यह दिखाना चाहते हैं कि यह किस तरह अरबों लोगों की जिंदगियों को प्रभावित करती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘5जी भारत के प्रत्येक नागरिक, हर घर और हर कारोबार तक पहुंचना चाहिए। तभी हम उत्पादन, आय और जीवनयापन के मानक में वृद्धि कर सकेंगे और देश में समृद्ध और समावेशी समाज बना पाएंगे।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement