Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. webcam से वीडियो कॉल पर हो रही है परेशानी तो इन 4 ट्रिक्स से करें ठीक

वीडियो कॉल पर webcam में आ रही है दिक्कत, इन 4 आसान ट्रिक्स से हमेशा के लिए करें फिक्स

कंप्यूटर या लैपटॉप से webcam के जरिए वीडियो कॉल पर मीटिंग करते समय दिक्कत आने के बाद अधिकतर लोग परेशान हो जाते हैं। क्या आपके साथ भी इस तरह की समस्या हो रही है? ऐसे स्थिति में इन 4 ट्रिक्स को फॉलो करते हुए आप इसे आसानी से फिक्स कर सकते हैं।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Mar 21, 2023 8:00 IST, Updated : Mar 21, 2023 8:00 IST
Ways to fix webcam problems on video call- India TV Paisa
Photo:CANVA वेबकैम पर वीडियो कॉल की दिक्कत को फिक्स करने के उपाय

How to solve webcam problem: कंप्यूटर या लैपटॉप से वीडियो कॉल पर क्लास लेते समय या फिर मीटिंग ज्वाइन करने के बाद webcam में किसी तरह की दिक्कत आने पर अधिकतर लोग इसे फिक्स करने की कोशिश करते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग बार-बार मीटिंग ज्वाइन करते हैं इसी वजह से वीडियो कॉल पर मौजूद अन्य लोगों को भी परेशानी होती है। क्या आपको भी कंप्यूटर के लैपटॉप के जरिए webcam से वीडियो कॉल पर ज्वाइन करते समय किसी तरह की दिक्कत आती है? इसे इन 4 आसान ट्रिक्स को फॉलो करते हुए हमेशा के लिए फिक्स करें।

वीडियो कॉल के लिए webcam कनेक्शन की करें जांच

अगर आपको वीडियो कॉल पर webcam से जुड़ी किसी तरह की समस्या हो रही है तो सबसे पहले कनेक्शन की जांच जरुर करें। अधिकतर लोग इन छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं। आप यूएसबी केबल एचडीएमआई केवल के अलावा इंटरनेट कनेक्शन भी चेक कर लें। अगर यूएसबी केबल लूज है तो इसे वापस निकाल कर दोबारा से कनेक्ट कर सकते हैं।

वीडियो कॉल के समय webcam और कंप्यूटर को करें रीस्टार्ट 

अगर आप किसी मीटिंग में ज्वाइन हो चुके हैं और इसके बावजूद भी आपको वीडियो कॉल पर किसी तरह की समस्या हो रही है तो webcam में मौजूद डाटा को डिलीट कर दें। इसके बाद सिस्टम को रिफ्रेश कर इसे रीस्टार्ट कर दोबारा से मीटिंग में ज्वाइन करने की कोशिश करें।

वीडियो कॉल और webcam सॉफ्टवेयर की करें जांच

वीडियो कॉल सॉफ्टवेयर और webcam ड्राइवर दोनों की जांच जरुर करें। अगर आप समय-समय पर सॉफ्टवेयर को अपडेट नहीं करते हैं तो इसे भी चेक करने के बाद अपडेट कर लें। ड्राइवर को अब अनइनस्टॉल करने के बाद एक बार फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं। इस से भी webcam से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती है।

वीडियो कॉल और webcam सेटिंग को करें रीसेट

वीडियो कॉल सॉफ्टवेयर और webcam की सेटिंग में बदलाव होने से भी आपको इससे जुड़ी दिक्कतें आ सकती है। आप दोनों ही सॉफ्टवेयर की सेटिंग में जाकर चेक करें की आपको किस तरह की समस्या हो रही है। आप इसे रीसेट कर भी दोबारा से webcam रिस्टार्ट करने की कोशिश करें। 

वीडियो कॉल क्वालिटी को बढ़ाने के लिए webcam की करें सफाई

अगर आपको वीडियो कॉल पर मीटिंग करते समय तस्वीर धुंधली दिखाई देती है तो आप पिक्चर की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए webcam के ऊपर मौजूद धूल की सफाई करें। इसे साफ करते समय सूती कपड़ा का इस्तेमाल करें। इस बात का ख्याल रखें कि इस पर किसी भी तरह से स्क्रैच नहीं आने दें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement