Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Vivo V27 Pro: रंग बदलने वाले स्मार्टफोन की पहली सेल हुई शुरू, जानें कितनी मिल रही है छूट

रंग बदलने वाले स्मार्टफोन की पहली सेल हुई शुरू, जानें कितनी मिल रही है छूट

Vivo V27 Pro: वीवो ने हाल में ही खास फीचर्स से लैस रंग बदलने वाले स्मार्टफोन Vivo V27 Pro को लॉन्च किया था, जिसकी सेल अब शुरू हो गयी है।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Mar 07, 2023 21:30 IST, Updated : Mar 07, 2023 21:30 IST
Know features and price Vivo V27 Pro - India TV Paisa
Photo:VIVO वीवो के रंग बदलने वाले स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू

Vivo V27 Pro: आप अगर होली सेल में बेहतरीन और अलग फीचर्स से भरे स्मार्टफोन की तलाश कर रहें हैं तो आप सही जगह पर हैं। बता दें कि हाल में ही वीवो ने रंग बदलने वाले स्मार्टफोन Vivo V27 Pro को पेश किया था, जिसकी सेल अब शुरू हो गयी है। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं तो आपको Vivo V27 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स और इसमें चल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में जरूर जानना चाहिये। 

यह हैं Vivo V27 Pro के फीचर्स

बता दें कि Vivo V27 Pro का बैक पैनल रंग बदलता है, जिसकी बिक्री वीवो ने शुरू कर दी है। वहीं Vivo V27 Pro के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा, साथ ही इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गयी है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 का प्रोसेसर दिया गया है, वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल का और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा इनबिल्ट है। 

ये है Vivo V27 Pro की कीमत, जानें सेल में कितनी मिल रही है छूट

बता दें कि Vivo V27 Pro के 8 GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गयी है, साथ ही 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 39,999 रुपये है। बता दें कि Vivo V27 Pro के किसी भी वैरियंट को खरीदने के दौरान अगर आप HDFC, ICICI और कोटक महिंद्रा बैंक के कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको सीधे तौर पर 3,000 रुपये का फायदा होगा। इसके साथ ही अगर आप इस स्मार्टफोन को रिटेल स्टोर से खरीदेंगे तो आपको 3,500 तक का कैशबैक इन्हीं कार्ड के उपयोग पर मिल जाएगा। 

ये फीचर्स भी हैं Vivo V27 Pro में मौजूद

Vivo V27 Pro के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, साथ ही इसमें बैटरी की बात करें तो वह 4600 mAh के साथ 66 W फास्ट चार्जिंग के साथ मौजूद है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे अन्य फीचर्स भी मौजूद हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement