Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Denta Water IPO : कुछ ही मिनटों में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया डेंटा वाटर का आईपीओ, जानिए क्या है GMP

Denta Water IPO : कुछ ही मिनटों में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया डेंटा वाटर का आईपीओ, जानिए क्या है GMP

Denta Water and Infra IPO : डेंटा वाटर का आईपीओ खुलने के कुछ ही मिनटों बाद पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 22, 2025 14:44 IST, Updated : Jan 22, 2025 14:44 IST
आईपीओ मार्केट
Photo:FILE आईपीओ मार्केट

वाटर एवं इंफ्रास्ट्रक्चर सोल्यूशन कंपनी डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Denta Water IPO) को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है। बुधवार को बोली के लिए खुलने के कुछ ही मिनट में यह आईपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। एनएसई पर सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओं में 52.50 लाख शेयर के मुकाबले 91,64,450 शेयर के लिए बोलियां प्राप्त हो गई थीं। गैर संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से को 2.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

क्या है प्राइस बैंड?

पहले ही दिन शुरुआती कारोबार में खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 2.38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 66 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने की मंगलवार को जानकारी दी थी। कंपनी ने 220.5 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 279-294 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह आईपीओ 24 जनवरी को बंद होगा। डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम पूर्णतः 75 लाख नए शेयर पर आधारित है। इसमें कोई बिक्री पेशकश नहीं है। कंपनी के शेयर बीएसई तथा एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

क्या है GMP?

ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर अच्छे खासे प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। बुधवार दोपहर डेंटा वाटर का शेयर 294 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 150 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर यह शेयर 51.02 फीसदी के प्रीमियम के साथ 444 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement