दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। गुरुवार को बोली लगाने के अंतिम दिन, ₹11,607 करोड़ ($1.4 बिलियन) के इस विशाल IPO को 54.02 गुना का भारी सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। यह ज़बरदस्त सफलता मुख्य रूप से संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) की रिकॉर्ड-तोड़ भागीदारी के कारण मिली है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी द्वारा ऑफर किए गए 7,13,34,320 शेयरों के मुकाबले 3,85,33,26,672 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
निवेशकों की रिकॉर्ड तोड़ दिलचस्पी
IPO में अलग-अलग निवेशक कैटेगरी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, जिसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) की हिस्सेदारी सबसे आगे रही। संस्थागत निवेशकों ने इस हिस्से को 166.51 गुना सब्सक्राइब किया गया, जो भारतीय बाजार में उनकी अटूट दिलचस्पी को दर्शाता है। नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने धनी और हाई नेटवर्थ वाले निवेशकों के कोटे को भी 22.44 गुना का मजबूत सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, उनके लिए आरक्षित हिस्सा 3.54 गुना सब्सक्राइब हुआ।
IPO से जुड़ी अहम बातें
कंपनी ने सोमवार को ही एंकर निवेशकों से सफलतापूर्वक ₹3,475 करोड़ जुटा लिए थे, जिससे IPO को शुरुआती मजबूती मिली। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड ₹1,080 से ₹1,140 प्रति शेयर रखा है। इस मूल्य पर कंपनी का मूल्यांकन लगभग ₹77,400 करोड़ के करीब होता है।
पैरेंट कंपनी को मिलेगा पूरा पैसा
यह IPO एक पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है। इसका मतलब है कि दक्षिण कोरियाई मूल कंपनी अपनी 10.18 करोड़ शेयर (लगभग 15% हिस्सेदारी) बेच रही है। चूँकि यह ओएफएस है, इसलिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को IPO से कोई धनराशि प्राप्त नहीं होगी; यह पूरी राशि दक्षिण कोरियाई पेरेंट कंपनी के खाते में जाएगी।
भारत के बाजार में दूसरी कोरियन कंपनी
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया अब भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी बन गई है। इससे पहले, अक्टूबर 2023 में हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड ने भी भारतीय शेयर बाजार में अपनी लिस्टिंग की थी।
कंपनी को जान लीजिए
नोएडा (उत्तर प्रदेश) और पुणे (महाराष्ट्र) में अत्याधुनिक निर्माण संयंत्रों के साथ, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भारत में घरेलू उपकरणों और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रमुख निर्माताओं में से एक है। कंपनी वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, एलईडी टीवी पैनल, इन्वर्टर एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव जैसे उत्पादों का निर्माण और बिक्री करती है। यह B2C और B2B ग्राहकों को बिक्री के साथ-साथ इंस्टॉलेशन और रखरखाव सेवाएं भी प्रदान करती है।
बाज़ार में लिस्टिंग की तारीख 14 अक्टूबर को होने की संभावना है, जिस पर सभी निवेशकों की निगाहें टिकी रहेंगी। IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, मोर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया और बीओएफए सिक्योरिटीज इंडिया ने बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स के रूप में कार्य किया।
कितना है GMP
खबर के मुताबिक, एलजी इंडिया के आईपीओ के लिए लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 9 अक्टूबर, 2025, दोपहर 12:45 बजे तक ₹338 था। ₹1,140 के मूल्य बैंड के साथ, यह ₹1,478 के अनुमानित लिस्टिंग मूल्य को दर्शाता है। प्रति शेयर अपेक्षित लाभ करीब 29.65 प्रतिशत है।



































