Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. इस IPO को बोली मिली दनादन, आखिरी दिन 174.93 गुना हुआ सब्सक्राइब, लेटेस्ट GMP है जोरदार

इस IPO को बोली मिली दनादन, आखिरी दिन 174.93 गुना हुआ सब्सक्राइब, लेटेस्ट GMP है जोरदार

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की कैटेगरी को 56.16 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। आईपीओ में 250 करोड़ रुपये तक का नया निर्गम और 250 करोड़ रुपये तक का बिक्री-प्रस्ताव (ओएफएस) है। प्रस्ताव के लिए मूल्य सीमा 745-785 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 26, 2024 09:00 pm IST, Updated : Dec 26, 2024 09:00 pm IST
आनंद राठी एडवाइजर्स लिमिटेड और इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इस ऑफर के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। - India TV Paisa
Photo:FILE आनंद राठी एडवाइजर्स लिमिटेड और इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इस ऑफर के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त सपोर्ट मिला है। कंपनी का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) गुरुवार को बोली के आखिरी दिन 174.93 गुना सब्सक्राइब हुआ। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 500 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 47,04,028 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 82,28,93,040 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

किस तरह के निवेशक से कितना मिला सब्सक्रिप्शन

यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ को योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) से 317.63 गुना सब्सक्रिप्शन (अभिदान) हासिल हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों से 263.40 गुना सब्सक्रिप्शन  प्राप्त हुआ। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की कैटेगरी को 56.16 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। आईपीओ में 250 करोड़ रुपये तक का नया निर्गम और 250 करोड़ रुपये तक का बिक्री-प्रस्ताव (ओएफएस) है। प्रस्ताव के लिए मूल्य सीमा 745-785 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।

ऑफर के बुक-रनिंग लीड मैनेजर

आनंद राठी एडवाइजर्स लिमिटेड और इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इस ऑफर के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। यूनीमेक एयरोस्पेस एक उच्च परिशुद्धता इंजीनियरिंग समाधान कंपनी है जो एयरोस्पेस, रक्षा, ऊर्जा और सेमीकंडक्टर उद्योगों के लिए जटिल विनिर्माण समाधानों में विशेषज्ञता रखती है। फर्म के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

कितना है लेटेस्ट GMP

Investorgain.com के मुताबिक, यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के आईपीओ के लिए आज जीएमपी +610 है। यानी यूनिमेक एयरोस्पेस का शेयर मूल्य ग्रे मार्केट में ₹610 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी छोर और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, यूनिमेक एयरोस्पेस शेयर मूल्य की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹1,395 प्रति शेयर है। यह आईपीओ प्राइस ₹785 से 77.71% ज्यादा है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। IPO से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement