
6 of top 10 most valued firms add Rs 62,773 crore in market cap; HUL, RIL show the way
नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 62,772.95 करोड़ रुपए बढ़ गया। इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) सबसे अधिक लाभ में रहीं। आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचयूएल, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। वहीं, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण इस दौरान कम हो गया।
समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 22,827.94 करोड़ रुपए बढ़कर 4,45,778.10 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 20,890.58 करोड़ रुपए बढ़कर 10,02,009.11 करोड़ रुपए, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 12,605.57 करोड़ रुपए चढ़कर 3,26,999.39 करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,599 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 3,24,455.51 करोड़ रुपए, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,273.86 करोड़ रुपए की तेजी के साथ 2,94,802.65 करोड़ रुपए और टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 1,576 करोड़ रुपए बढ़कर 8,32,297.69 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
वहीं दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत में सबसे अधिक 12,717.6 करोड़ रुपए की गिरावट आयी और यह 2,83,802.65 करोड़ रुपए रह गया। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,040.83 करोड़ रुपए कम होकर 3,43,477.06 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,930.21 करोड़ रुपए गिरकर 6,99,881.90 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 726.19 करोड़ रुपए के नुकसान से 4,24,293.86 करोड़ रुपए रह गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बड़ी कंपनी बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स में 345.65 अंक या 0.83 प्रतिशत की तेजी रही।