Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

CLSA ने गिरावट के बाद आकर्षक वैल्यूएशन पर आए ITC, मारुति, ICICI बैंक, वेदांता और पावर ग्रिड को साल 2017 के लिए 5 भरोसेमंद शेयरों में शामिल किया है।

Ankit Tyagi
Published : Dec 14, 2016 07:44 am IST, Updated : Dec 14, 2016 07:44 am IST
Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद- India TV Paisa
Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

नई दिल्ली। एफआईआई (फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) की बिकवाली के चलते पिछले तीन महीनो में आई गिरावट में सेंसेक्स और निफ्टी 6 फीसदी तक टूट चुके हैं। हालांकि विदेशी ब्रोकरेज हाउस CLSA ने गिरावट के बाद आकर्षक वैल्यूएशन पर आए बड़ी कंपनी जैसे ITC, मारुति, ICICI बैंक, वेदांता और पावर ग्रिड को अगले साल यानी 2017 के लिए टॉप -5 भरोसेमंद शेयरों में शामिल किया है।

ये भी पढ़े: Best Way: 100 रुपए से सस्ते इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद, इन्वेस्टर्स उठाएं फायदा

(1) ITC खरीदें

  • देश की सबसे बड़ी सिगरेट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ITC पिछले तीन महीने में 12 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है।
  • CLSA के मुताबिक GST की टैक्स दरों की आशंकाओं को लेकर शेयर में काफी गिरावट आ चुकी है।
  • लिहाजा मौजूदा स्तर से कंपनी के सिगरेट वॉल्यूम में 4-5 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। फिलहाल कंपनी के शेयर की वैल्यूएशन बेहद आकर्षक स्तर पर है।

ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

(2) मारुति सुजुकी खरीदें

  • CLSA की रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2016-2017 का आखिरी क्वार्टर (जनवरी-मार्च तिमाही) में मारुति सुजुकी के लिए अच्छा रह सकता है।
  • इस पूरे फाइनेंशियल ईयर 2016-2017 में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 12 फीसदी रहने की उम्मीद है।
  • आगे चलकर भी कंपनी को नए मॉडल का फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़े: बाजार की गिरावट के बीच इन शेयरों ने 5 दिन में दिया 20 फीसदी रिटर्न, आप भी उठाएं फायदा

(3) वेदांता खरीदें

  • बाजार के इस उतार-चढ़ाव के माहौल में मेटल सेक्टर ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। वेदांता काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और इसमें और भी तेजी की उम्मीद है।
  • ब्रोकरेज हाउस ने रिपोर्ट में कहा है कि आने वाले दो साल मेटल सेक्टर के लिए अच्छे रहेंगे। कमोडिटी कीमतों में तेजी का ट्रेंड आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।
  • CLSA के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 20160-17 से 2018-19 के बीच कंपनी की EPS 32 फीसदी की ग्रोथ से बढ़ सकती है। लिहाजा ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयर पर 300 रुपए का लक्ष्य तय किया है।

ये भी पढ़े: इन बैंकिंग शेयरों में हैं निवेश का बेस्ट मौका, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

(4) ICICI बैंक

  • CLSA की रिपोर्ट के मुताबिक JP एसोसिएट्स और एस्सार से एसेट सेल होने के बाद हुई बड़ी कर्ज रिकवरी से  ICICI बैंक को फायदा मिला है। साथ ही, ICICI बैंक का CASA (करेंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट) रेश्यो 46 फीसदी है, जो कि बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा है।
  • हाल की गिरावट के बाद ICICI बैंक का शेयर सेक्टर की अन्य कंपनियों के मुकाबले करीब 30-50 फीसदी सस्ता मिला रहा है।

(5) पावर ग्रिड खरीदें

  • पावर सेक्‍टर में जुलाई-सितंबर तिमाही में पावर ग्रिड के नतीजे सबसे अच्छे रहे हैं। दूसरी तिमाही में  पावर ग्रिड की आय में 28. 5 फीसदी और मुनाफे में 32 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी लगातार अच्छी ग्रोथ दिखा रही है। साथ ही, कंपनी ने कर्ज को घटाकर ग्रोथ बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement