Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold Rate Today: सोना रिकार्ड स्तर पर, 38,000 रुपये के करीब पहुंचा, चांदी में 650 रुपये की तेजी

Gold Rate Today: सोना रिकार्ड स्तर पर, 38,000 रुपये के करीब पहुंचा, चांदी में 650 रुपये की तेजी

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत बुधवार को 1,113 रुपये की तेजी के साथ 37,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्च स्तर को छू गया। अमेरिका और चीन के बीच ताजा व्यापार तनाव के बढ़ने से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सर्राफा की ओर रुख किया जिससे विदेशी बाजारों में तेजी का रुख रहा।

Written by: India TV Business Desk
Published : August 07, 2019 17:18 IST
Gold hits all-time high, nears Rs 38,000; silver surges Rs 650- India TV Paisa

Gold hits all-time high, nears Rs 38,000; silver surges Rs 650

नयी दिल्ली। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत बुधवार को 1,113 रुपये की तेजी के साथ 37,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्च स्तर को छू गया। अमेरिका और चीन के बीच ताजा व्यापार तनाव के बढ़ने से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सर्राफा की ओर रुख किया जिससे विदेशी बाजारों में तेजी का रुख रहा। इसके अलावा निवेशकों की सतत लिवाली से सोने में यह तेजी देखने को मिली। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने के कारण चांदी भी 650 रुपये बढ़कर 43,670 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। 

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के साथ स्थानीय मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1,487.20 डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी में 16.81 डॉलर प्रति औंस पर बोली लग रही थी। अखिल भारतीय सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने कहा कि घरेलू बाजार में आज तक 37,920 रुपये प्रति 10 ग्राम का सोने का मूल्य, सर्वाधिक मूल्य है। पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतें बढ़ रही हैं और सोमवार को यह 36,970 रुपये के स्तर पर जा पहुंची थी। 

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,113 रुपये बढ़कर 37,920 रुपये हो गया, जबकि 99.5 प्रतिशत वाला सोना 1,115 रुपये बढ़कर 37,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। गिन्नी का भाव भी 200 रुपये बढ़कर 27,800 रुपये प्रति आठ ग्राम हो गया। चांदी तैयार की कीमत 650 रुपये बढ़कर 43,670 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 694 रुपये बढ़कर 42,985 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चाँदी के सिक्कों की अच्छी मांग रही और इनकी कीमतें 1,000 रुपये की तेजी के साथ लिवाल 86,000 रुपये और बिकवाल 87,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुई। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement