
Gold jumps Rs 400 on wedding season demand
नई दिल्ली। गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 400 रुपए उछलकर 41,524 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने कहा कि विवाह सीजन की मांग निकलने और वैश्विक कीमतों में ओवरऑल रिकवरी की वजह से सोने के दाम में इतना अधिक उछाल आया है। बुधवार को सोने का भाव 41,124 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने की तरह ही चांदी का दाम भी 737 रुपए उछलकर 47,392 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को चांदी का भाव 46,655 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि विवाह सीजन की मांग निकलने और सोने की वैश्विक कीमतों में रिकवरी लौटने से दिल्ली में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव 400 रुपए के उछाल के साथ 41,524 रुपए प्रति दस ग्राम पर चल रहा था। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में विवाह सीजन की मांग और बढ़ने से सोने की कीमतों में और तेजी आएगी।
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया कमजोरी के साथ खुला और 19 पैसे कमजोर होगर 71.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना 1582 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.72 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।