नई दिल्ली। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 148 रुपये घटकर 46,307 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में आई कमजोरी और डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने का असर घरेलू बाजार में कीमती धातुओं पर पड़ा है। इससे पहले मंगलवार को सोना 46,455 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने की तरह चांदी भी आज 886 रुपये टूटकर 68,676 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मंगलवार को चांदी 69,562 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में बुधवार को 148 रुपये की गिरावट आई है।
कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,763 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 39 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,763 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 13,075 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.04 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,806.70 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 29 रुपये की तेजी के साथ 69,370 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 29 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,370 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 9,556 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 27.83 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
कमजोर मांग के कारण एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 170.25 रुपये प्रति किग्रा रह गई। एमसीएक्स में एल्युमीनियम के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 75 पैसे अथवा 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 170.25 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 719 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे मुख्यत: यहां एल्युमीनियम वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें: Twitter CEO डोरसे ने किया Bitcoin में 17 करोड़ डॉलर का निवेश, राकेश झुनझुनवाला ने किया इसका विरोध
यह भी पढ़ें: PM Kisan के दो साल पूरे, किसान मामूली फीस का भुगतान कर पा सकते हैं 6000 रुपये
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने लॉन्च की अधिक पावरफुल और अधिक स्टाइलिश New Swift, माइलेज है 23 km/l से ज्यादा
यह भी पढ़ें: Realme ने लॉन्च किए सबसे सस्ते 5G फोन Realme Narzo 30 Pro और Realme Narzo 30A, जानें कीमत और फीचर्स