Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Realme ने लॉन्‍च किए सबसे सस्‍ते 5G फोन Realme Narzo 30 Pro और Realme Narzo 30A, जानें कीमत और फीचर्स

Realme ने लॉन्‍च किए सबसे सस्‍ते 5G फोन Realme Narzo 30 Pro और Realme Narzo 30A, जानें कीमत और फीचर्स

इसके साथ ही कंपनी नए वायरलेस इयरबड्स Realme Buds Air 2 और Motion Activated Night Light जैसे कुछ दूसरे प्रोडक्ट्स भी लेकर आई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 24, 2021 14:50 IST
Realme Narzo 30 Pro 5G, Realme Narzo 30A Price in India Launched- India TV Paisa
Photo:REALME@TWITTER

Realme Narzo 30 Pro 5G, Realme Narzo 30A Price in India Launched

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) ने भारत में नारजो 30 सीरीज को भारत में बुधवार को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। कंपनी ने इस नई सीरीज में Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A को पेश किया है। नारजो 30 प्रो भारत का सबसे सस्ता 5जी फोन है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है। इसके साथ ही कंपनी नए वायरलेस इयरबड्स Realme Buds Air 2 और Motion Activated Night Light जैसे कुछ दूसरे प्रोडक्‍ट्स भी लेकर आई है।

फोन की कीमत

Realme Narzo 30 Pro 5G के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसकी पहली सेल 4 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसी प्रकार Realme Narzo 30A के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इसकी पहली सेल 5 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इन दोनों ही फोंस को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart और Realme.com के जरिये खरीदा जा सकेगा।

Realme Narzo 30 Pro के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह सीरीज का सबसे पावरफुल डिवाइस है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू प्रोसेसर मिलता है। फोन में 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30वॉट डाट चार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन 65 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। इसके अलावा 3 मिनट चार्ज करने पर ही आप 110 मिनट की कॉलिंग कर सकते हैं।

इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा का प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, अल्ट्रा-वाइड वीडियो, और सिनेमा मोड जैसे फीचर्स हैं। नार्जो 30 प्रो 5जी दो कलर ऑप्शन- स्वॉर्ड ब्लैक और ब्लेड सिल्वर में आता है।

 Realme Narzo 30A के स्पेसिफिकेशंस

रियलमी नार्जो 30ए एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। इसका सबसे खास फीचर 6,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 6.5 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले और MediaTek Helio G85 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह दो कलर ऑप्शन- लेजर ब्लू और लेजर ब्लैक में आता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement