Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 2 दिन में SBI का बाजार मूल्य 22000 करोड़ रुपए बढ़ा, NPA में आई कमी से बैंक के शेयर में तेजी

2 दिन में SBI का बाजार मूल्य 22000 करोड़ रुपए बढ़ा, NPA में आई कमी से बैंक के शेयर में तेजी

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के फंसे हुए कर्ज में आई कमी की वजह से उसके शेयर में जोरदार खरीदारी देखी जा रही है जिस वजह से बैंक के बाजार मूल्य में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 2 दिन में SBI के शेयर में करीब 10 प्रतिशत का उछाल आया है जिस वजह से बैंक बाजार मूल्य लगभग 22000 करोड़ रुपए बढ़ चुका है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : May 23, 2018 10:18 IST
SBI market capitalization rose by 22000 crore as stock gain on low NPA- India TV Paisa

SBI market capitalization rose by 22000 crore as stock gain on low NPA

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के फंसे हुए कर्ज में आई कमी की वजह से उसके शेयर में जोरदार खरीदारी देखी जा रही है जिस वजह से बैंक के बाजार मूल्य में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 2 दिन में SBI के शेयर में करीब 10 प्रतिशत का उछाल आया है जिस वजह से बैंक बाजार मूल्य लगभग 22000 करोड़ रुपए बढ़ चुका है।

सोमवार को शेयर बाजार में बैंक का शेयर 245.1 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था, लेकिन मंगलवार को बैंक ने अपने मार्च तिमाही नतीजे घोषित किए जिनमें बैंक को घाटा तो हुआ है लेकिन बैंक के फंसे हुए कर्ज में तेजी से कमी आती दिखी है, इस वजह से मंगलवार को बैंक के शेयर में 4 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया और आज भी शेयर में करीब 6 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है।

SBI का शेयर आज 269 रुपए के स्तर को पार कर चुका है, यानि दो दिन में करीब 10 प्रतिशत तेजी आई है, इस तेजी की वजह से बैंक के बाजार मूल्य में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। दो दिन पहले बैंक का बाजार मूल्य 2.18 करोड़ रुपए था जो आज 2.40 लाख करोड़ रुपए को पार कर चुका है।

आज शेयर बाजार में अधिकतर कंपनियों के शेयरों पर दबाव है जिस वजह से सेंसेक्स करीब 89 प्वाइंट की गिरावट के साथ 34562 और निफ्टी करीब 35 प्वाइंट घटकर 10501 पर कारोबार कर रहा है। लेकिन SBI के शेयर में आज जोरदार उछाल देखा जा रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी SBI के शेयर में ही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement