Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स 232 अंक चढ़कर 36,212 पर हुआ बंद, निफ्टी ने भी किया 10,850 का स्‍तर पार

सेंसेक्स 232 अंक चढ़कर 36,212 पर हुआ बंद, निफ्टी ने भी किया 10,850 का स्‍तर पार

अमेरिका और चीन के बीच चल रही व्यापार वार्ताओं में विवादों के समाधान की उम्मीद से वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुझान का स्थानीय बाजार पर भी अनुकूल असर दिखा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Jan 09, 2019 04:45 pm IST, Updated : Jan 09, 2019 04:45 pm IST
bse sensex- India TV Paisa
Photo:BSE SENSEX

bse sensex

मुंबई। शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 232 अंक की बढ़त के साथ 36,000 अंक के स्तर को पार कर गया। अमेरिका और चीन के बीच चल रही व्यापार वार्ताओं में विवादों के समाधान की उम्मीद से वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुझान का स्थानीय बाजार पर भी अनुकूल असर दिखा। कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले निवेशकों की लिवाली से भी तेजी के रुख को समर्थन मिला। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 36,181.37 अंक पर बढ़त के साथ खुला और यह दिन के उच्चस्तर 36,250.54 अंक पर पहुंचा। अंत में सेंसेक्स 231.98 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,212.91 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 467 अंक चढ़ा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 53 अंक या 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,855.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,870.40 से 10,749.40 अंक के दायरे में रहा। 

सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, आईटीसी, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक 2.94 प्रतिशत तक चढ़ गए। वहीं दूसरी ओर यस बैंक, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयरों में 3.07 प्रतिशत तक का नुकसान रहा। 

विश्वबैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहेगी। अगले दो वित्त वर्षों में यह 7.5 प्रतिशत रहेगी। कारोबारियों ने कहा कि इससे भी बाजार की धारणा में सुधार हुआ। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 698.17 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 553.78 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement