Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बाजार में 6 सप्ताह की तेजी थमी, RIL का मार्केट कैप 50 हजार करोड़ रुपये घटा

बाजार में 6 सप्ताह की तेजी थमी, RIL का मार्केट कैप 50 हजार करोड़ रुपये घटा

हफ्ते के दौरान शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण 1.38 लाख करोड़ रुपये घट गया

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 02, 2020 10:44 IST
Stock market this week- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

Stock market this week

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में बीते छह सप्ताह से लगातार जारी तेजी पर इस सप्ताह ब्रेक लग गया। प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांकों में बीते सप्ताह के मुकाबले एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। कोरोना के गहराते कहर और विदेशी बाजारों से मिले कमजोर रुझानों से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली हावी रही। हफ्ते के पांच में से चार सत्रों में कारोबारी रुझान कमजोर रहने के कारण गिरावट रही जबकि एक सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 522.01 अंकों यानी 1.37 फीसदी टूटकर 37,606.89 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह की क्लोजिंग से 120.70 अंकों यानी 1.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,073.45 पर ठहरा।

 

हफ्ते के दौरान बाजार मूल्य के आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक को सबसे अधिक नुकसान हुआ। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 50,240 करोड़ रुपये घटकर 13,10,323 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 46,375 करोड़ रुपये घटकर 5,67,878 करोड़ रुपये पर आ गया।। इन दिग्गजों के साथ ही सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण 1.38 लाख करोड़ रुपये घट गया। जिसमें आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 22,632 करोड़ रुपये घटकर 2,24,660 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी की 10,078 करोड़ रुपये घटकर 3,09,254 करोड़ रुपये रह गई। वहीं आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 6,815 करोड़ रुपये घटकर 2,38,661 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 2,700 करोड़ रुपये घटकर 3,02,702 करोड़ रुपये रह गया। इस रुख के उलट सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 47,055 करोड़ रुपये बढ़कर 8,56,463 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस की बाजार हैसियत 18,592 करोड़ रुपये बढ़कर 4,11,554 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 3,482 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,70,600 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 740 करोड़ रुपये बढ़कर 5,19,932 करोड़ रुपये रहा।

शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी तथा आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement