Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 2000000 नए निवेशक प्रत्येक महीने शेयर बाजार से जुड़ रहे, डीमैट खातों की संख्या 21 करोड़ हुई, पढ़ें दिलचस्प आंकड़े

2000000 नए निवेशक प्रत्येक महीने शेयर बाजार से जुड़ रहे, डीमैट खातों की संख्या 21 करोड़ हुई, पढ़ें दिलचस्प आंकड़े

पिछले 9 साल से भारतीय बाजारों में पॉजिटिव रिटर्न देखने को मिल रहा है। इसके चलते तेजी से युवा निवेशक बाजार की ओर रुख कर रहे हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 22, 2025 18:51 IST, Updated : Jan 22, 2025 18:51 IST
Share Market Investors
Photo:FREEPIK शेयर बाजार निवेशक

शेयर बाजार निवेशकों के लिए पिछले कुछ महीना अच्छा नहीं गुजरा है। बाजार में ​अभी भी गिरावट जारी है, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हो रह है। हालांकि, इसक असर नए निवेशकों पर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। NSE पर पिछले 5 महने में 1 करोड़ नए निवेशक जुड़ें हैं। यानी प्रति महीने 20 लाख नए निवेशक मार्केट में आए हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने बुधवार को कहा कि उसके ​रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या 11 करोड़ को पार हो गई है। इसमें अंतिम 10000000 रजिस्ट्रेशन सिर्फ 5 महीनों में हुए हैं। यह निवेशकों की प्रत्यक्ष माध्यमों से शेयर बाजार में बढ़ती भागीदारी को बताता है। इसके साथ ही एक्सचेंज में पंजीकृत क्लाइंट कोड (खातों) की कुल संख्या 21 करोड़ हो गई है। इसमें आज तक किए गए सभी पंजीकरण शामिल हैं।

5 वर्षों में 3.6 गुना उछाल आया 

एनएसई में निवेशक पंजीकरण में हाल के दिनों में उल्लेखनीय तेजी देखी गई है और पिछले पांच वर्षों में इसमें 3.6 गुना उछाल आया है। साल 1994 में एनएसई के परिचालन की शुरुआत के बाद से एक करोड़ निवेशकों तक पहुंचने में 14 साल लग गए। इसके बाद यह गति तेज हुई। अगले एक करोड़ पंजीकरण में लगभग सात साल लगे, उसके बाद अगले एक करोड़ के लिए 3.5 साल और फिर चौथे करोड़ को जोड़ने में एक साल से थोड़ा ज्यादा समय लगा। एनएसई ने बयान में कहा कि उसके बाद से वृद्धि दर उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है। प्रत्येक अतिरिक्त एक करोड़ निवेशक लगभग छह-सात महीनों में जुड़ रहे हैं, जबकि अंतिम एक करोड़ निवेशक केवल पांच महीनों में जुड़े हैं। यह शेयर बाजार में निवेशकों के प्रत्यक्ष रूप से निवेश को उत्साह और भागीदारी में बदलाव को बताता है।

9 साल से भारतीय बाजार ने पॉजिटिव रिटर्न दिया 

पिछले साल मानक सूचकांक निफ्टी50 ने 8.8 प्रतिशत का रिटर्न दिया जबकि निफ्टी 500 सूचकांक में 15.2 प्रतिशत की शानदार बढ़त देखने को मिली। पिछले नौ साल से भारतीय बाजारों में पॉजिटिव रिटर्न देखने को मिल रहा है। एनएसई के मुख्य व्यवसाय विकास अधिकारी श्रीराम कृष्णन ने कहा कि एनएसई में पंजीकृत निवेशकों की संख्या 11 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। महज पांच महीनों में एक करोड़ से अधिक नए निवेशकों के जुड़ने के साथ यह तीव्र वृद्धि, संपत्ति सृजन के एक विश्वसनीय माध्यम के रूप में शेयर बाजार में भारतीय जनता के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement