Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. मंगलवार की बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 182 अंक चढ़ा, ये स्टॉक्स उछले

मंगलवार की बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 182 अंक चढ़ा, ये स्टॉक्स उछले

खुदरा के बाद थोक महंगाई में गिरावट से बाजार का मूड बेहतर हुआ है। इसके चलते आज बाजार में खरीदारी लौटी। बाजार हरे निशान में बंद हुआ।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 14, 2025 15:33 IST, Updated : May 14, 2025 17:00 IST
Share Market
Photo:FILE शेयर बाजार

Share Market News: मंगलवार को बड़ी गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में तेजी लौट आई। बुधवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। पूरे दिन बाजार हरे निशान में कारोबार करने के बाद उछलकर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 182.34 अंक उछलक 81,330.56 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 88.55 अंकों की तेजी के साथ 24,666.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटास्टील, एम एंड एम, मारुति, इंडसइंड बैंक, एचसीएलटेक, टीसीएस, टाइटन, भारती एयरटेल और रिलायंस में तेजी रही। वहीं, दूसरी ओर एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, कोटक बैंक आदि में गिरावट रही। 

गौरतलब है कि मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 1281.68 अंकों (1.55%) की गिरावट के साथ 81,148.22 अंकों पर बंद हुआ था। इसी तरह, एनएसई की निफ्टी 50 इंडेक्स भी आज 346.35 अंकों (1.39%) की बड़ी गिरावट के साथ 24,578.35 अंकों पर बंद हुआ था।

महंगाई घटने से बाजार का मूड सुधरा 

खुदरा के बाद थोक महंगाई घटने से बाजार का मूड में सुधार आया। गौरतलब है कि सब्जियों, फलों एवं दालों की कीमतों में नरमी आने से अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति की दर घटकर करीब 6 साल के निचले स्तर 3.16 प्रतिशत पर आ गई। इसके साथ ही से मंगलवार को थोक महंगाई का आंकड़ा जारी किया गया। सरकार की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल में घटकर 0.85 प्रतिशत रह गई। 

इन कंपनियों के शेयरों में तेजी

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा मोटर्स, इटर्नल, टेक महिंद्रा, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूरसंचार कंपनी एयरटेल का शेयर एक प्रतिशत चढ़ा। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में पांच गुना होकर 11,022 करोड़ रुपये होने से उसके शेयर में तेजी आई। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी और पावरग्रिड शामिल हैं। 

वैश्विक बाजारों में भी तेजी

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे, जबकि जापान के निक्की में नुकसान रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त में रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.88 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 476.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement