Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. PN Gadgil Jewellers IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस, जानें जीएमपी

PN Gadgil Jewellers IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस, जानें जीएमपी

जिन निवेशकों की बोलियां स्वीकार की गई हैं, उन्हें 16 सितंबर को उनके डीमैट खातों में पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के शेयर हासिल होंगे, जबकि कंपनी उसी दिन असफल बोलीदाताओं को रिफंड जारी करेगी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Sep 13, 2024 11:45 IST, Updated : Sep 13, 2024 11:45 IST
 सार्वजनिक निर्गम 10 सितंबर को बोली के लिए खुला और 12 सितंबर को बंद हुआ।- India TV Paisa
Photo:PN GADGIL WEBSITE सार्वजनिक निर्गम 10 सितंबर को बोली के लिए खुला और 12 सितंबर को बंद हुआ।

अगर आपने भी पीएन गाडगिल ज्वेलर्स आईपीओ के लिए बोली लगाई है तो शुक्रवार का दिन आपके लिए खास है। दरअसल, आज आईपीओ का अलॉमेंट फाइनल होने का दिन है। आपको शेयर मिले या नहीं, यह स्पष्ट हो जाएगा। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड को निवेशकों से मजबूत मांग मिली और इस इश्यू को भारी ओवरसब्सक्राइब किया गया। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स आईपीओ अलॉटमेंट डेट 13 सितंबर को होने की संभावना है। सार्वजनिक निर्गम 10 सितंबर को बोली के लिए खुला और 12 सितंबर को बंद हुआ। जिन निवेशकों की बोलियां स्वीकार की गई हैं, उन्हें 16 सितंबर को उनके डीमैट खातों में पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के शेयर हासिल होंगे, जबकि कंपनी उसी दिन असफल बोलीदाताओं को रिफंड जारी करेगी। आप चाहें तो ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं, ताकि आपको पता चल सके कि कंपनी के शेयर आपको मिले या नहीं। 

इन प्लेटफॉर्म पर स्टेटस कर सकते हैं चेक

आप बीएसई और एनएसई वेबसाइटों या आईपीओ रजिस्ट्रार के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से पीएन गाडगिल ज्वैलर्स आईपीओ आवंटन स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पीएन गाडगिल ज्वैलर्स आईपीओ रजिस्ट्रार है।

बीएसई पर अलॉटमेंट स्टेटस

  • इस लिंक पर बीएसई वेबसाइट पर आईपीओ पेज पर जाएँ -https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
  • इश्यू टाइप में 'इक्विटी' चुनें
  • इश्यू नाम ड्रॉपडाउन मेनू में पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड चुनें
  • आवेदन संख्या या पैन दर्ज करें
  • अपनी पहचान प्रमाणित करें और खोज पर क्लिक करें
  • आपकी पीएन गाडगिल ज्वैलर्स आईपीओ आवंटन स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

बिगशेयर सर्विसेज पर स्टेटस ऐसे करें चेक

  • इस लिंक पर बिगशेयर सर्विसेज की वेबसाइट पर जाएं -https://ipo.bigshareonline.com/ipo_status.html
  • कंपनी चयन ड्रॉपडाउन मेनू में पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड का चयन करें
  • चयन प्रकार में आवेदन संख्या, लाभार्थी आईडी और पैन में से चुनें
  • चुने गए विकल्प के अनुसार विवरण दर्ज करें
  • कैप्चा कोड दर्ज करें और खोज पर क्लिक करें
  • आपकी पीएन गाडगिल ज्वैलर्स आईपीओ आवंटन स्थिति प्रदर्शित की जाएगी।

कितना है जीएमपी आज

पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के शेयर गैर-सूचीबद्ध बाजार में अच्छे प्रीमियम पर चल रहे थे। शेयर बाजार पर्यवेक्षकों के मुताबिक, आज पीएन गाडगिल ज्वैलर्स आईपीओ जीएमपी, या आज ग्रे मार्केट प्रीमियम, ₹292 प्रति शेयर था। इससे संकेत मिलता है कि ग्रे मार्केट में पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के शेयर उनके निर्गम मूल्य से ₹292 प्रति शेयर अधिक पर कारोबार कर रहे थे। पीएन गाडगिल ज्वेलर्स आईपीओ जीएमपी में आज के रुझान संकेत देते हैं कि अनुमानित पीएन गाडगिल ज्वैलर्स आईपीओ लिस्टिंग मूल्य ₹772 प्रति शेयर होगा, जो कि ₹480 प्रति शेयर के निर्गम मूल्य से 61% अधिक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement