
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 2975.43 अंक (3.74%) की ताबड़तोड़ तेजी के साथ 82,429.90 अंकों पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 916.70 अंकों (3.82%) की बढ़त के साथ 24,924.70 अंकों पर बंद हुआ। आज शेयर बाजार में लिस्ट ज्यादातर कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए। जहां कुछ शेयरों में आज मामूली बढ़त देखी गई तो कई शेयरों में आज तूफानी बढ़त भी देखने को मिली। सीमेंट बनाने वाली कंपनी बिड़ला कॉर्पोरेशन के शेयर आज 20% की छप्परफाड़ तेजी के साथ बंद हुए।
सोमवार को बिड़ला कॉर्पोरेशन के शेयरों ने लगाया अपर सर्किट
सोमवार को बिड़ला कॉर्पोरेशन के शेयर बीएसई पर अपर सर्किट लगाते हुए 20.00 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1270.25 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले हफ्ते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1058.55 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। जिसके बाद, आज कंपनी के शेयरों ने जबरदस्त बढ़त के साथ 1270.00 रुपये के भाव पर कारोबार शुरू किया था और कुछ ही देर में 1270.25 रुपये के भाव पर पहुंचते ही इसमें अपर सर्किट लग गया। हालांकि, कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे हैं। बिड़ला कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक हाई 1656.10 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 901.85 रुपये है।
कंपनी के नेट प्रॉफिट में 32.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी
बताते चलें कि कंपनी ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को ही अपने वित्तीय नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 32.7 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी के साथ 256.6 करोड़ रुपये रहा है। मुनाफे में ये बढ़ोतरी कंपनी के सीमेंट कारोबार से ज्यादा बिक्री मात्रा और प्राप्ति के कारण है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 193.34 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया था कि जबरदस्त नतीजों के बाद बोर्ड ने शेयरहोल्डरों के लिए प्रत्येक शेयर पर 10 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है।