Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Crude Oil की कीमत छह महीने के निचले लेवल पर, तेल कंपनियों के स्टॉक्स लहराए, जानें भाव

Crude Oil की कीमत छह महीने के निचले लेवल पर, तेल कंपनियों के स्टॉक्स लहराए, जानें भाव

व्यापार युद्ध के मोर्चे पर वृद्धि ने वैश्विक मांग की चिंताओं को बढ़ा दिया है, जिससे तेल की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। ओपेक+ द्वारा अप्रैल से उत्पादन बढ़ाने की बात कहने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 06, 2025 12:59 IST, Updated : Mar 06, 2025 12:59 IST
तेल के महत्वपूर्ण उपभोक्ता पेंट इंडस्ट्री के शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली।
Photo:FILE तेल के महत्वपूर्ण उपभोक्ता पेंट इंडस्ट्री के शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली।

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमतों के छह महीने के निचले लेवल पर पहुंचने से गुरुवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) के शेयरों में बढ़त लगातार जारी है। इससे इन कंपनियों के निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, अप्रैल से उत्पादन बढ़ाने के ओपेक-प्लस के फैसले के बाद कच्चे तेल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे रह रही हैं। इससे खुदरा ईंधन पर अतिरिक्त मार्केटिंग मार्जिन के साथ भारतीय रिफाइनरों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

कंपनियों के शेयर उछले

खबर के मुताबिक, बीएसई पर एचपीसीएल (हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड) का शेयर 4.85 प्रतिशत बढ़कर 342.30 रुपये प्रति शेयर, आईओसीएल (इंडियन ऑयल) का 3.68 प्रतिशत बढ़कर 126.75 रुपये प्रति शेयर और बीपीसीएल (भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन) का 3.24 प्रतिशत बढ़कर 264.20 रुपये प्रति शेयर हो गया। इतना ही नहीं, एयरलाइन कंपनियों के शेयरों में भी तेजी आई। स्पाइसजेट का शेयर 3. 90 प्रतिशत बढ़कर 50.35 रुपये प्रति शेयर और इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) का शेयर 1.74 प्रतिशत बढ़कर 4,776 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

पेंट कंपनियों के शेयर पर भी असर

तेल के महत्वपूर्ण उपभोक्ता पेंट इंडस्ट्री के शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। बर्जर पेंट्स के शेयर 3.05 फीसदी बढ़कर 498.95 रुपये पर पहुंच गए, एशियन पेंट्स 2.84 फीसदी बढ़कर 2,226.65 रुपये पर पहुंच गए, इंडिगो पेंट्स 3.15 फीसदी बढ़कर 1,051.65 रुपये पर पहुंच गए और कंसाई नेरोलैक 1.73 फीसदी बढ़कर 232.70 रुपये पर पहुंच गए। टायर निर्माता कंपनियां जो कच्चे माल के रूप में तेल का महत्वपूर्ण हिस्सा इस्तेमाल करती हैं, उनमें भी जोरदार तेजी देखी गई। अपोलो टायर्स के शेयर 4.38 फीसदी बढ़कर 407 रुपये पर पहुंच गए, सीएट 3.88 फीसदी बढ़कर 2,654.60 रुपये पर पहुंच गए, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 2.31 फीसदी बढ़कर 2,550 रुपये पर पहुंच गए। एमआरएफ 1. 91 प्रतिशत बढ़कर 1,07,862 रुपये और जेके टायर इंडस्ट्रीज 1. 61 प्रतिशत बढ़कर 273. 25 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई।

एक्सपर्ट का क्या कहना है

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट कमोडिटीज राहुल कलंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी रही और यह 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई, क्योंकि टैरिफ युद्ध तेज हो गया और चीन और कनाडा दोनों ने अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ लगाकर जवाबी कार्रवाई की। व्यापार युद्ध के मोर्चे पर वृद्धि ने वैश्विक मांग की चिंताओं को बढ़ा दिया है, जिससे तेल की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। ओपेक+ द्वारा अप्रैल से उत्पादन बढ़ाने की बात कहने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई। हालांकि, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और चीन के विनिर्माण पीएमआई के बेहतर आंकड़ों से तेल की कीमतों को निचले स्तरों पर समर्थन मिल सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement