Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Diffusion Engineers का शेयर इतने प्रीमियम पर हो गया लिस्टेड, जानें स्टॉक प्राइस

Diffusion Engineers का शेयर इतने प्रीमियम पर हो गया लिस्टेड, जानें स्टॉक प्राइस

डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ को निवेशकों का शानदार सपोर्ट मिला था। तीन दिनों की बोली अवधि के दौरान कंपनी के आईपीओ को 213.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 04, 2024 12:12 IST, Updated : Oct 04, 2024 12:23 IST
डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ पूरी तरह से 94 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू था। - India TV Paisa
Photo: FILE डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ पूरी तरह से 94 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू था।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स का शेयर शुक्रवार को स्टॉक मार्केट में 15.2% प्रीमियम पर लिस्टेड हो गया। कंपनी के शेयर ने 4 अक्टूबर को शेयर बाजारों में अच्छी शुरुआत की। कंपनी का शेयर एनएसई पर 193.50 रुपये पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ मूल्य 168 रुपये से 15.2 प्रतिशत ज्यादा है। इस बीच, बीएसई पर शेयर 188 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो कि निर्गम मूल्य से 12 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी का आईपीओ बोली के लिए 26 सितंबर से 30 सितंबर तक खुला था। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 159-168 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

आईपीओ को मिला था 213.41 गुना सब्सक्रिप्शन

खबर के मुताबिक, डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ को निवेशकों का शानदार सपोर्ट मिला था। तीन दिनों की बोली अवधि के दौरान कंपनी के आईपीओ को 213.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ को 1.09 करोड़ शेयरों के मुकाबले 234.59 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। खुदरा निवेशक सेगमेंट में 96.74 गुना सब्सक्रिप्शन देखा गया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) कैटेगरी में 430.54 गुना की भारी बुकिंग हुई। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने 253.04 गुना सब्सक्राइब किया।

 94 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू

डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ पूरी तरह से 94 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू था। इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल घटक नहीं था। खुदरा निवेशकों के लिए कम से कम आवेदन आकार 88 शेयरों पर सेट किया गया था, जिसके लिए ₹14,784 का निवेश आवश्यक था। आईपीओ अलॉटमेंट  की तारीख 1 अक्टूबर थी। डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए काफी ध्यान आकर्षित किया है, जिसकी सदस्यता दर 114 गुना से अधिक है। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 738.61 करोड़ रुपये रहा है। डिफ्यूजन इंजीनियर्स वेल्डिंग उपभोग्य सामग्रियों, वियर प्लेट्स और वियर पार्ट्स, और कोर सेक्टर के लिए भारी इंजीनियरिंग मशीनरी के विनिर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है।

कंपनी के शेयर अपर सर्किट में बंद

डिफ्यूजन इंजीनियर्स का शेयर 193.50 रुपये पर खुलने के बाद 203.17 रुपये पर ऊपरी सर्किट में बंद हो गया। शेयर को एनएसई और बीएसई पर सूचीबद्ध किया गया। आईपीओ का प्राइस ममूल्य 168 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी भारी मशीनरी और उपकरणों के लिए विशेष मरम्मत और रीकंडीशनिंग सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी वियर प्रोटेक्शन पाउडर और वेल्डिंग और कटिंग मशीनों का भी व्यापार करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement