Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold Price: सोना हो गया इतना महंगा, एमसीएक्स पर भाव ₹93,317 प्रति 10 ग्राम, जानें चांदी का हाल

Gold Price: सोना हो गया इतना महंगा, एमसीएक्स पर भाव ₹93,317 प्रति 10 ग्राम, जानें चांदी का हाल

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ धमकियों पर अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट के कमेंट से सुरक्षित निवेश की मांग में बढ़ोतरी होने के बाद इंटरनेशनल लेवल पर सोने की कीमतों में भी वृद्धि हुई।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 19, 2025 11:03 IST, Updated : May 19, 2025 12:01 IST
सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है।
Photo:PIXABAY सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है।

घरेलू वायदा बाजार में सोमवार को सुबह के सत्र में सोने की कीमतों में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पहले मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर गोल्ड 5 जून अनुबंध सुबह 9:10 बजे के करीब 0.95 प्रतिशत बढ़कर ₹93,317 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसके बाद सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर सोने का भाव 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसी समय चांदी की कीमत भी 0.41 प्रतिशत की उछाल के साथ 95,712 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है।

ग्लोबल लेवल पर भी सोना मजबूत

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ धमकियों पर अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट के कमेंट से सुरक्षित निवेश की मांग में बढ़ोतरी होने के बाद ग्लोबल लेवल पर सोने की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि घरेलू लेवल पर देखा जाए तो बीते एक हफ्ते में सोने की कीमतों में काफी कमी आई है। इस अवधि मे 24 कैरेट सोने की कीमत में करीब 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है।

सोना नई ऊंचाई को छूएगा, क्यों है ऐसा अनुमान

गोल्डमैन सैक्स रिसर्च का कहना है कि सोना व्यापारियों, निवेशकों और केंद्रीय बैंकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यह कीमती धातु, जिसका इस्तेमाल हजारों सालों से वित्तीय परिसंपत्ति के रूप में किया जाता रहा है, में जबरदस्त तेजी और भारी गिरावट का खतरा बना रहता है। लेकिन कमोडिटी की अस्थिरता के बावजूद, सोने ने हाल के वर्षों में बार-बार रिकॉर्ड बनाए हैं। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि मार्च से, निवेशक अर्थव्यवस्था की सेहत और बाजार की अस्थिरता के बारे में चिंताओं के चलते सोने में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं। लंबी अवधि में, उम्मीद है कि केंद्रीय बैंकों की बहु-वर्षीय मांग से कीमतों में तेजी आएगी। सोने की कीमत का पूर्वानुमान इन दो कारकों के आधार पर है जो धातु को नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement