Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold Price: सोने का भाव लाइफटाइम हाई को छुआ, चांदी और ₹1,000 हुई महंगी, जानें आज के रेट

Gold Price: सोने का भाव लाइफटाइम हाई को छुआ, चांदी और ₹1,000 हुई महंगी, जानें आज के रेट

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी निवेशकों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए सावधानी और रणनीति से जुड़े फैसलों का संकेत है। आने वाले दिनों में ब्याज दरों पर फेड की नीति, डॉलर की स्थिति और वैश्विक व्यापार तनाव कीमतों की दिशा तय करेंगे।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Sep 01, 2025 05:59 pm IST, Updated : Sep 01, 2025 06:04 pm IST
स्टोर पर जूलरी को ट्राई करती महिला।- India TV Paisa
Photo:PTI स्टोर पर जूलरी को ट्राई करती महिला।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमत ₹1,000 बढ़कर ₹1,05,670 प्रति 10 ग्राम के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई। स्थानीय बाजार में 99.5% शुद्धता वाला सोना सोमवार को ₹800 की बढ़त के साथ ₹1,04,800 प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह ₹1,04,000 पर बंद हुआ था। पीटीआई की खबर के मुताबिक, सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। यह तेजी अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस महीने संभावित ब्याज दर में कटौती और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत मांग के कारण आई है।

चांदी भी ₹1,26,000 प्रति किलोग्राम के लेवल पर

चांदी की कीमतों में भी सोमवार को ₹1,000 की बढ़त देखी गई, जिससे यह ₹1,26,000 प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। शनिवार को भी चांदी ₹6,000 उछलकर ₹1,25,000 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी। Tradejini के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर त्रिवेश डी ने बताया कि चांदी की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण इलेक्ट्रॉनिक्स और क्लीन एनर्जी सेक्टर में औद्योगिक मांग में वृद्धि है। साथ ही, अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे द्वारा चांदी को 'क्रिटिकल मिनरल' घोषित करने के प्रस्ताव से भी बाजार में नई तेजी देखने को मिली है।

‘सेफ हेवन’ की ओर बढ़ा निवेशकों का झुकाव

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता को लेकर उठ रहे सवाल और राष्ट्रपति ट्रंप की व्यापार नीतियों से जुड़ी अनिश्चितताओं ने निवेशकों को सोने जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर आकर्षित किया है। यही कारण है कि कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है। 

MCX पर वायदा बाजार में भी उछाल

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा ₹2,113 या 2.03% बढ़कर ₹1,05,937 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा अनुबंध ₹1,682 बढ़कर ₹1,06,539 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। चांदी के दिसंबर वायदा अनुबंध में भी ₹3,117 (2.5%) की तेजी आई और यह ₹1,24,990 प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी गजब की तेजी

अमेरिका के Comex फ्यूचर्स बाजार में दिसंबर डिलीवरी वाला सोना USD 3,556.87 प्रति औंस के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। स्पॉट गोल्ड की कीमत USD 22.51 (0.65%) बढ़कर USD 3,470.51 प्रति औंस हो गई। Comex सिल्वर फ्यूचर्स 14 वर्षों में पहली बार USD 41 प्रति औंस के पार पहुंचे। स्पॉट सिल्वर भी 1.96% चढ़कर USD 40.47 प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी।

क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला ने कहा कि ब्याज दर में कटौती की संभावनाएं, अमेरिका की टैरिफ नीति पर अनिश्चितता और फेड-ट्रंप प्रशासन के बीच बढ़ते तनाव ने निवेशकों को सोने की ओर मोड़ा है। अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ, चिन्तन मेहता ने कहा कि इस सप्ताह अमेरिकी श्रम बाज़ार से जुड़े कई महत्वपूर्ण आंकड़े, जैसे जॉब ओपनिंग्स, ADP रिपोर्ट और नॉन-फार्म पेरोल जारी होंगे, जो फेडरल रिजर्व की नीति पर प्रभाव डाल सकते हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement