Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. निवेशकों की संपत्ति में 8.67 लाख करोड़ रुपये का इजाफा, जानें 2 दिनों की रिकवरी में कहां पहुंचा मार्केट कैप

निवेशकों की संपत्ति में 8.67 लाख करोड़ रुपये का इजाफा, जानें 2 दिनों की रिकवरी में कहां पहुंचा मार्केट कैप

सोमवार को भी शेयर बाजार ने रिकवरी के साथ कारोबार बंद किया था। कल बीएसई सेंसेक्स 341.04 अंकों की बढ़त के साथ 74,169.95 अंकों पर और निफ्टी 111.55 अंकों की बढ़त के साथ 22,508.75 अंकों पर बंद हुआ था। इस तरह से पिछले 2 दिनों में सेंसेक्स में कुल 1472.35 और निफ्टी 50 में 437.10 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Mar 18, 2025 19:04 IST, Updated : Mar 18, 2025 19:04 IST
bse, nse, nifty, nifty 50, sensex, share market, stock market, zomato, icici bank, mahindra, tata mo
Photo:FREEPIK रियल्टी सेगमेंट में सबसे ज्यादा 2.95 प्रतिशत की तेजी

Share Market Investors Wealth: भारतीय शेयर बाजार में लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद इस हफ्ते की शुरुआत से ही रिकवरी देखने को मिल रही है। ग्लोबल मार्केट में तेजी के बीच मंगलवार को चौतरफा खरीदारी होने से घरेलू शेयर बाजारों में शानदार उछाल देखा गया। भारतीय बाजार में आज लगातार दूसरे दिन रिकवरी देखी गई। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 1131.31 अंकों (1.53%) की बढ़त के साथ 75,301.26 अंकों पर बंद हुआ। जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 325.55 अंकों (1.45%) की बढ़त लेकर 22,834.30 अंकों पर बंद हुआ।

2 दिनों में 1472.35 अंक चढ़ा बीएसई सेंसेक्स

इससे पहले, सोमवार को भी शेयर बाजार ने रिकवरी के साथ कारोबार बंद किया था। कल बीएसई सेंसेक्स 341.04 अंकों की बढ़त के साथ 74,169.95 अंकों पर और निफ्टी 111.55 अंकों की बढ़त के साथ 22,508.75 अंकों पर बंद हुआ था। इस तरह से पिछले 2 दिनों में सेंसेक्स में कुल 1472.35 और निफ्टी 50 में 437.10 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है।

आज निवेशकों की संपत्ति में 7 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

सोमवार और मंगलवार की इस तेजी में शेयर बाजार निवेशकों की संपत्ति में कुल 8,67,540.05 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। आज की तेजी के बाद बीएसई पर लिस्ट कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 3,99,85,972.98 करोड़ रुपये हो गया। सिर्फ मंगलवार को ही बाजार में शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में करीब 7 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कम कीमतों और प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर में कमजोरी ने भी निवेशकों की धारणा को समर्थन दिया।

रियल्टी सेगमेंट में सबसे ज्यादा 2.95 प्रतिशत की तेजी

बाजार के दूसरे इंडेक्स की बात करें तो आज बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 2.73 प्रतिशत चढ़ गया जबकि मिडकैप इंडेक्स ने 2.10 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। बीएसई के 2815 शेयरों में बढ़त रही जबकि 1221 शेयरों में गिरावट रही और 123 अन्य कंपनियों के शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ। मंगलवार को बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त हासिल करने में सफल रहे। रियल्टी सेगमेंट में सबसे ज्यादा 2.95 प्रतिशत की तेजी रही जबकि इंडस्ट्रियल सेगमेंट में 2.79 प्रतिशत, कैपिटल प्रोडक्ट सेगमेंट में 2.44 प्रतिशत और ऑटोमोबाइल सेगमेंट में 2.42 प्रतिशत की बढ़त रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement