Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Paytm के शेयरों में करीब 7 प्रतिशत की उछाल, चौथी तिमाही के नतीजों का असर!

Paytm के शेयरों में करीब 7 प्रतिशत की उछाल, चौथी तिमाही के नतीजों का असर!

कंपनी ने पेमेंट प्रोसेसिंग शुल्क और कर्मचारी लाभ में कमी के बाद 31 मार्च को खत्म चौथी तिमाही के लिए घाटा कम करके 545 करोड़ रुपये किया है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 07, 2025 11:09 IST, Updated : May 07, 2025 11:14 IST
एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को करीब 551 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
Photo:FILE एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को करीब 551 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

पेटीएम ब्रांड की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में बुधवार सुबह करीब 7 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई। यह तेजी तब आई जब कंपनी ने 31 मार्च, 2025 को खत्म चौथी तिमाही के लिए समेकित घाटा कम करके 545 करोड़ रुपये करने की सूचना दी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, बीएसई पर शेयर 6.70 फीसदी बढ़कर 870 रुपये पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर यह 6.74 प्रतिशत चढ़कर 869.80 रुपये पर पहुंच गया। वन97 कम्युनिकेशंस ने पेमेंट प्रोसेसिंग शुल्क और कर्मचारी लाभ में कमी के बाद 31 मार्च को खत्म चौथी तिमाही के लिए घाटा कम करके 545 करोड़ रुपये करने की जानकारी दी है।

कंपनी ने परफॉर्मेंस में किया सुधार

खबर के मुताबिक, कंपनी ने नियामक फाइलिंग में कहा कि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को करीब 551 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी को तिमाही के दौरान 522 करोड़ रुपये का सांकेतिक घाटा हुआ, जो 492 करोड़ रुपये के ईएसओपी (कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना) व्यय में तेजी और 30 करोड़ रुपये की हानि के कारण हुआ, जिसके बाद पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने ईएसओपी के रूप में उन्हें दिए गए 2.1 करोड़ शेयरों को स्वेच्छा से सरेंडर कर दिया। 522 करोड़ रुपये के असाधारण नुकसान को छोड़कर, कंपनी ने मार्च तिमाही के लिए 23 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया।

पेटीएम की कर्मचारी लागत लगभग एक तिहाई घटी

कंपनी ने बीते मंगलवार को एक बयान में कहा कि पेटीएम का पीएटी (टैक्स के बाद लाभ) तिमाही-दर-तिमाही 185 करोड़ रुपये बढ़कर वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 23 करोड़ रुपये के निगेटिव लेवल पर पहुंच गया है, जिसमें 522 करोड़ रुपये का एकमुश्त असाधारण ईएसओपी शुल्क शामिल नहीं है। पेटीएम ने कहा कि कंपनी ने मार्गदर्शन के मुताबिक, मार्च तिमाही में ईएसओपी लागत को छोड़कर 81 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल बेनिफिट हासिल किया। मार्च तिमाही के दौरान पेटीएम की कर्मचारी लागत लगभग एक तिहाई घटकर 748.3 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,104. 4 करोड़ रुपये थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement