
Dividend Stock: भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट तमाम कंपनियां अपने वित्तीय नतीजे जारी कर रही हैं और अपनी क्षमता के हिसाब से डिविडेंड भी दे रही हैं। इसी कड़ी में देश की एक दिग्गज एफएमसीजी कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए मोटे डिविडेंड का ऐलान किया है। जी हां, ये कंपनी अपने शेयरहोल्डरों को प्रत्येक शेयर पर 110 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है। अमेरिकी कंज्यूमर गुड्स कंपनी Procter & Gamble (P&G) की इंडियन यूनिट प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड अपने निवेशकों को हर शेयर पर 110 रुपये का डिविडेंड देगी।
कंपनी ने फिक्स किया रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने 11 फरवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 110 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। पी एंड जी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट का भी ऐलान कर दिया था। कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए 20 फरवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। 20 फरवरी को कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। ध्यान रहे कि 20 फरवरी को खरीदे जाने वाले नए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। डिविडेंड का लाभ लेने के लिए 20 फरवरी से पहले ही शेयर खरीदने होंगे।
52 वीक लो के करीब पहुंचा कंपनी के शेयरों का भाव
प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि निवेशकों के बैंक खाते में 7 मार्च या उससे पहले ही डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। बताते चलें कि सोमवार को कंपनी के शेयर बीएसई पर 83.30 रुपये (0.60%) की गिरावट के साथ 13,772.25 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों में बीते दिनों काफी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 17,747.85 रुपये और 52 वीक लो 13,660.00 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 44,705.74 करोड़ रुपये है।