Thursday, February 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 6 माह के बाद उड़ान भरने को तैयार यह हैवीवेट शेयर, शानदार नतीजे के बाद ब्रोकरेज हुए बुलिश

6 माह के बाद उड़ान भरने को तैयार यह हैवीवेट शेयर, शानदार नतीजे के बाद ब्रोकरेज हुए बुलिश

नोमुरा ने कहा कि निकट अवधि में तीन चीजों के जरिये रिलायंस आगे बढ़ेगी। इसमें मार्च, 2025 में शुरू होने वाला नया ऊर्जा कारोबार, जियो के लिए शुल्क वृद्धि और जियो का ही संभावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) और उसकी सूचीबद्धता शामिल हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 19, 2025 13:14 IST, Updated : Jan 19, 2025 13:14 IST
Bullish Stocks
Photo:FILE बुलिश स्टॉक

देश की सबसे बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) 6 महीने की चुनौतियों के बाद एक बार फिर ग्रोथ के रास्ते पर वापस आ गई है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं। स्टॉक ब्रोकरेज कंपनियों ने यह बात कही है। क्रूड ऑयल से लेकर टेलीकॉम और रिटेल सेक्टर में काम करने वाले ग्रुप ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रिकॉर्ड 43,800 करोड़ रुपये की कर-पूर्व आय (EBITDA) दर्ज की है। इन आंकड़ो से पता चलता है कि ग्रुप ने विभिन्न कारोबार क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन किया है। मुख्य रूप से कंपनी ने तेल-से-रसायन (ओ2सी) क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा कंपनी के उपभोक्ता खुदरा कारोबार में भी सुधार हुआ है। मॉर्गन स्टेनली ने एक नोट में कहा, छह महीने की चुनौतियों के बाद रिलायंस ग्रोथ ट्रैक पर वापस लौट आई है। इसका असर आने वाले दिनों में कंपनी के स्टॉक पर दिखाई दे सकता है। पिछले कई महीनों से शेयर में गिरावट दर्ज की जा रही थी। स्टॉक करीब 25 फीसदी टूट गया था लेकिन अब एक बार फिर रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। यह स्टॉक वैसे निवेशकों के लिए बेस्ट हैं जो मार्केट में पैसा लगाकर भी कम जोखिम लेना चाहते हैं। यह स्टॉक लो​ बिटा है। इसलिए इसमें बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं आता है। 

इन सेक्टर में विस्तार की तैयारी में ग्रुप

कंपनी विनाइल/पॉलिएस्टर श्रृंखला और ईथेन आयात लॉजिस्टिक्स में निवेश के साथ घरेलू बाजार पर केंद्रित अपनी रसायन क्षमता का विस्तार करना चाहती है। मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि भारत में रसायनों की मांग मजबूत बनी हुई है, जो कि सालाना पांच से 16 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च ने कहा कि उसे 2025 में समूह के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए कई उत्प्रेरक दिख रहे हैं। इसमें खुदरा क्षेत्र में बदलाव, नई ऊर्जा की शुरुआत और डिजिटल कारोबार में नई गति शामिल है। इसने कहा कि हमारा मानना ​​है कि तीसरी तिमाही का नतीजा उम्मीदों के अनुरूप रहा है। यह निकट अवधि में उम्मीद से थोड़ा कमतर नतीजों में आखिरी है। अब हमारा मानना ​​है कि खुदरा क्षेत्र में बदलाव, नए ऊर्जा कारोबार की शुरुआत और डिजिटल कारोबार की रफ्तार समूह के लिए उत्प्ररेक साबित होंगे।

कंपनी की एआरपीयू बढ़ेगी

 एचएसबीसी का मानना है कि रिटेल सेक्टर के लिए कंपनी अपने पोर्टफोलियो और उत्पादों के अनुकूलन को पूरा कर लेगी और वृद्धि की राह पर लौटेगी। अपने हाइपरलोकल मॉडल के माध्यम से कंपनी किराने की त्वरित आपूर्ति के कारोबार में आगे बढ़ेगी। नए ऊर्जा कारोबार की बात करें रिलायंस के मॉड्यूल उत्पादन और सेल कारोबार शुरू करने की उम्मीद है। साथ ही कंपनी खुद के इस्तेमाल के लिए पांच से 10 गीगावाट सौर क्षमता चालू करेगी, सोडियम आयन सेल का उत्पादन बढ़ाएगी और हाइड्रोजन विनिर्माण की घोषणा करेगी। एचएसबीसी ने कहा कि डिजिटल के मोर्चे पर एयरफाइबर आधारित ब्रॉडबैंड की पहुंच बढ़ने से कंपनी की प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) बढ़ेगी। शुल्क वृद्धि का पूरा प्रभाव जून, 2025 तक दिखेगा। 

ये तीन फैक्टर ग्रोथ को आगे बढ़ाएंगे 

नोमुरा ने कहा कि निकट अवधि में तीन चीजों के जरिये रिलायंस आगे बढ़ेगी। इसमें मार्च, 2025 में शुरू होने वाला नया ऊर्जा कारोबार, जियो के लिए शुल्क वृद्धि और जियो का ही संभावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) और उसकी सूचीबद्धता शामिल हैं। नुवामा इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि पेट्रोरसायन विस्तार के बाद रिलायंस दुनिया में शीर्ष 10 उत्पादकों में होगी। बर्नस्टीन के अनुसार, रिलायंस समूह का तीसरी तिमाही के बेहतर नतीजों में जियो, खुदरा और खोज एवं उत्पादन क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन का योगदान रहा है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement