Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अच्छे दिन का सपना दिखाकर बाजार ने पलटा खेल, Sensex और Nifty ने कारोबार शुरू करते ही दिखाया रंग

अच्छे दिन का सपना दिखाकर बाजार ने पलटा खेल, Sensex और Nifty ने कारोबार शुरू करते ही दिखाया रंग

Share Market Live News: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन काफी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 401 अंकों की उछाल के साथ 60,056 पर तथा निफ्टी 126 अंक मजबूत होकर 18,650 पर कारोबार बंद किया। आज भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है।

Vikash Tiwary Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Updated on: April 25, 2023 9:29 IST
Share Market Open Today- India TV Paisa
Photo:INDIA TV Share Market Open Today

Share Market Open Today: यह हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए सिर्फ अच्छे दिन ही नहीं बेहतर दिन लेकर आया है। कल जब बाजार बंद हुआ था तब सेंसेक्स और निफ्टी उछाल पर थे। आज जब स्टॉक मार्केट खुला तो सेंसेक्स 84 अंकों की कमजोरी के साथ 59,971 पर तथा निफ्टी 22 अंकों की गिरावट के साथ 18,628 पर कारोबार करता हुआ नजर आया।  बता दें कि शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन काफी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 401 अंकों की उछाल के साथ 60,056 पर तथा निफ्टी 126 अंक मजबूत होकर 18,650 पर कारोबार बंद किया। आज भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है। 

Share Market Live News

Image Source : BSE
ये हैं सेंसेक्स-30 के शेयर

पिछले हफ्ते निवेशकों की लगी थी लंका

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बीता हफ्ता किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। खासतौर पर सेंसेक्स की दिग्गज कंपनियों के लिए बीता हफ्ता नुकसानदेह रहा। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,17,493.78 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनी इन्फोसिस रही। सप्ताह के दौरान नुकसान में रहने वाली आठ कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। सिर्फ आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। 

एक हफ्ते में 775 अंक डूबा सेंसेक्स 

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 775.94 अंक या 1.28 प्रतिशत के नुकसान में रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 66,854.05 करोड़ रुपये घटकर 5,09,215 करोड़ रुपये रह गया। इन्फोसिस का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ उम्मीद से कम रहा है। कंपनी ने 13 अप्रैल को अपना मार्च तिमाही का नतीजा घोषित किया था। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 10,880.5 करोड़ रुपये घटकर 9,33,937.35 करोड़ रुपये पर आ गया। 

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement