
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तरफ से मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ को 30 दिनों के लिए टालने का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखा। शेयर बाजार मंगलवार को जोरदार उछला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 13970.07 अंक उछलकर कारोबार के आखिर में 78,583.81 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 378.2 अंक बढ़कर 23,739.25 पर बंद हुआ। हालांकि इतनी शानदार उछाल के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी अभी भी अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से 11 प्रतिशत नीचे हैं। चीन पर टैरिफ अभी भी लागू है, जो जल्द ही प्रभावी होने वाला है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त रही, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1% की बढ़त रही।
एक दिन में निवेशकों की कमाई ₹5.5 लाख करोड़
आज के कारोबार में आई जोरदार तेजी से बीएसई-सूचीबद्ध फर्मों का कुल बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) पिछले सत्र के ₹419.5 लाख करोड़ से बढ़कर ₹425 लाख करोड़ हो गया, जिससे निवेशक एक दिन में लगभग ₹5.5 लाख करोड़ अमीर हो गए।
आरबीआई के नीतिगत फैसले पर नजर
अमेरिका की तरफ से कनाडा और मैक्सिको के लिए नियोजित टैरिफ पर रोक लगाने के बाद बाजार लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इससे बढ़ते व्यापार तनाव से अस्थायी राहत मिली। 4 फरवरी को बाजार पूंजीकरण में जोरदार बढ़ोतरी हुई। बाजार विशेषज्ञ अब 7 फरवरी को आरबीआई के नीतिगत फैसले पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अप्रत्याशित रुख के कारण वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बनी हुई है।
सेंसेक्स पर टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक्स
सेंसेक्स पर आज के कारोबार के आखिर में लार्सन एंड टुब्रो (4.76% ऊपर), इंडसइंड बैंक (3.50% ऊपर), टाटा मोटर्स (3.38% ऊपर), रिलायंस इंडस्ट्रीज (3.28% ऊपर) और अल्ट्राटेक सीमेंट (2.78% ऊपर) टॉप गेनर स्टॉक्स के तौर पर उभरे। जबकि, नेस्ले इंडिया (0.81% नीचे), मारुति सुजुकी इंडिया (0.23% नीचे), टेक महिंद्रा (0.11% नीचे), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.06% नीचे) सबसे नुकसान वाले शेयरों में शुमार रहे।
एशियाई बाजारों में आज देखा गया उछाल
मंगलवार को एशियाई शेयरों में उछाल आया, जबकि चीन पर अमेरिकी टैरिफ लागू हो गए और चीन ने अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें कोयले और तरलीकृत प्राकृतिक गैस पर टैरिफ के साथ-साथ गूगल में एक अविश्वास जांच भी शामिल है। AP के मुताबिक, मंगलवार को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शेयर बाजारों में तेजी रही। हांगकांग में हैंग सेंग इंडेक्स 2.59% बढ़कर 20,741.66 पर पहुंच गया। जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 0.72% बढ़कर 38,798.37 पर पहुंच गया, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.13% बढ़कर 2,481.69 पर पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.06% गिरकर 8374.00 पर आ गया।