Thursday, October 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सिर्फ 1 दिन में 20% चढ़ गया शेयरों का भाव, इन कंपनियों के स्टॉक्स में पैसा लगाने वाले निवेशक हुए मालामाल

सिर्फ 1 दिन में 20% चढ़ गया शेयरों का भाव, इन कंपनियों के स्टॉक्स में पैसा लगाने वाले निवेशक हुए मालामाल

एनटीपीसी, टाइटन, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। लेकिन आज कुछ ऐसी कंपनियां भी खास चर्चा में रहीं, जिनके शेयरों में 20-20 प्रतिशत का भारी-भरकम उछाल देखने को मिला।

Written By: Sunil Chaurasia
Updated on: September 19, 2024 20:22 IST
गुरुवार को इन शेयरों में दिखी रॉकेट जैसी तेजी- India TV Paisa
Photo:FREEPIK गुरुवार को इन शेयरों में दिखी रॉकेट जैसी तेजी

भारतीय शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली। हालांकि, समय के साथ-साथ बाजार में सुस्ती लौटने लगी और अंत में बीएसई सेंसेक्स 236.57  और निफ्टी 50 38.25 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। गुरुवार को कई छोटी-बड़ी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। एनटीपीसी, टाइटन, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। लेकिन आज कुछ ऐसी कंपनियां भी खास चर्चा में रहीं, जिनके शेयरों में 20-20 प्रतिशत का भारी-भरकम उछाल देखने को मिला।

Hitech Corporation Ltd

हाईटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयरों में आज 20 प्रतिशत (44 रुपये) का अपर सर्किट लगा, जिसके बाद कंपनी के शेयर 264 रुपये के भाव पर बंद हुए। बुधवार को कंपनी के शेयर 220 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। हालांकि, कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 Week High से नीचे है। हाईटेक कॉर्पोरेशन के शेयरों का 52 वीक हाई 308.85 रुपये है।

Raj Packaging Industries Ltd

राज पैकेजिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में भी आज 20 प्रतिशत (5.28 रुपये) का अपर सर्किट लगा और कंपनी के शेयर गुरुवार को 31.68 रुपये के भाव पर बंद हुए। बुधवार को कंपनी के शेयर 26.40 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 38.68 रुपये है। इस कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 14.48 करोड़ रुपये है।

U. Y. Fincorp Ltd

यू.वाई. फिनकॉर्प लिमिटेड के शेयरों ने आज 19.99 प्रतिशत (5.03 रुपये) का अपर सर्किट लगाकर 30.19 रुपये के भाव पर कारोबार बंद किया। मंगलवार को 25.16 रुपये के भाव पर बंद हुआ कंपनी का शेयर गुरुवार को 25.33 रुपये के भाव पर खुला था। यू.वाई. फिनकॉर्प के शेयरों का 52 वीक हाई 36.46 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 574.33 करोड़ रुपये है।

Duropack Ltd

ड्यूरोपैक के शेयर गुरुवार को 19.99 प्रतिशत (14.95 रुपये) की भारी-भरकम बढ़त के साथ 89.73 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि, कंपनी के शेयरों का भाव अभी भी 52 वीक हाई से काफी नीचे है। ड्यूरोपैक के शेयरों का 52 वीक हाई 120.08 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 47.31 करोड़ रुपये है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement