Defese Multibagger Stock: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है। कभी भी भारत की ओर से पाकिस्तान पर हमला होने की बात कही जा रही है। इसके चलते डिफेंस कंपनियों की स्टॉक में शानदार रैली देखने को मिल रही है। इसका फायदा डिफेंस सेक्टर की कंपनी Apollo Micro Systems को भी मिला है। शेयर में पिछले 5 साल में 1,600% की रैली आई है। इसके चलते निवेशकों को बंपर कमाई है। आपको बता दें कि पिछले 5 साल में शेयर का भाव ₹7 रुपये से बढ़कर 124 रुपये के पार पहुंच गया है।
सोमवार को रही 6.96% की शानदार तेजी
सोमवार को अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में 6.96% की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी की ओर से आईडीएल एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड के ₹107 करोड़ के नकद अधिग्रहण की घोषणा के चलते आई। यह कंपनी हिंदुजा समूह के स्वामित्व वाली एक प्रमुख औद्योगिक विस्फोटक कंपनी है। इस अधिग्रहण का उद्देश्य तोपखाने, मिसाइलों और अन्य उच्च प्रभाव वाली रक्षा प्रणालियों में अपोलो की क्षमताओं को विस्तार करना है। इस समझौते पर 2 मई 2025 को अपोलो की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अपोलो डिफेंस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (ADIPL) के माध्यम से हस्ताक्षर किए गए थे। इस सौदे में 78.65 लाख शेयर शामिल हैं जिनकी कीमत ₹136.04 प्रति शेयर है।
रक्षा क्षेत्र के लिए रणनीतिक महत्व
इस अधिग्रहण से रक्षा विनिर्माण में अपोलो की दबदबा बढ़ेगा। कंपनी मिसाइल प्रौद्योगिकी, तोपखाने प्रणाली और विस्फोटक-आधारित हथियारों में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में स्थापित होगी। यह कदम भारत सरकार के आत्मनिर्भर रक्षा क्षमताओं के निर्माण के लिए ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के अनुरूप है। गौरतलब है कि भारत सरकार मेक इन इंडिया को बढ़ावा दे रही है। इसके तहत डिफेंस सेक्टर पर भी सरकार का जोर है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।



































