Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. रॉकेट बना यह डिफेंस स्टॉक, 5 साल में दिया 1,600% का बंपर रिटर्न, ₹7 रुपये से भाव 124 रुपये हुआ

रॉकेट बना यह डिफेंस स्टॉक, 5 साल में दिया 1,600% का बंपर रिटर्न, ₹7 रुपये से भाव 124 रुपये हुआ

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते डिफेंस स्टॉक में शानदार तेजी है। कई स्टॉक ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 05, 2025 04:16 pm IST, Updated : May 05, 2025 04:16 pm IST
Defense Stock - India TV Paisa
Photo:FILE डिफेंस स्टॉक

Defese Multibagger Stock: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है। कभी भी भारत की ओर से पाकिस्तान पर हमला होने की बात कही जा रही है। इसके चलते डिफेंस कंपनियों की स्टॉक में शानदार रैली देखने को मिल रही है। इसका फायदा डिफेंस सेक्टर की कंपनी Apollo Micro Systems को भी मिला है। शेयर में पिछले 5 साल में 1,600% की रैली आई है। इसके चलते निवेशकों को बंपर कमाई है। आपको बता दें कि पिछले 5 साल में शेयर का भाव ₹7 रुपये से बढ़कर 124 रुपये के पार पहुंच गया है। 

सोमवार को रही 6.96% की शानदार तेजी 

सोमवार को अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में 6.96% की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी की ओर से  आईडीएल एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड के ₹107 करोड़ के नकद अधिग्रहण की घोषणा के चलते आई। यह कंपनी हिंदुजा समूह के स्वामित्व वाली एक प्रमुख औद्योगिक विस्फोटक कंपनी है। इस अधिग्रहण का उद्देश्य तोपखाने, मिसाइलों और अन्य उच्च प्रभाव वाली रक्षा प्रणालियों में अपोलो की क्षमताओं को विस्तार करना है।  इस समझौते पर 2 मई 2025 को अपोलो की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अपोलो डिफेंस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (ADIPL) के माध्यम से हस्ताक्षर किए गए थे। इस सौदे में 78.65 लाख शेयर शामिल हैं जिनकी कीमत ₹136.04 प्रति शेयर है।

रक्षा क्षेत्र के लिए रणनीतिक महत्व

इस अधिग्रहण से रक्षा विनिर्माण में अपोलो की दबदबा बढ़ेगा। कंपनी मिसाइल प्रौद्योगिकी, तोपखाने प्रणाली और विस्फोटक-आधारित हथियारों में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में स्थापित होगी। यह कदम भारत सरकार के आत्मनिर्भर रक्षा क्षमताओं के निर्माण के लिए ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के अनुरूप है। गौरतलब है कि भारत सरकार मेक इन इंडिया को बढ़ावा दे रही है। इसके तहत डिफेंस सेक्टर पर भी सरकार का जोर है। 

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement