Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल, आज इन फैक्टर्स से तय होगी मार्केट की दशा और दिशा

शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल, आज इन फैक्टर्स से तय होगी मार्केट की दशा और दिशा

बुधवार को यूरोपीय शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जो बर्लिन द्वारा विकास को गति देने के उद्देश्य से 46 बिलियन यूरो ($53 बिलियन) के कॉर्पोरेट टैक्स राहत पैकेज को मंजूरी दिए जाने से उत्साहित थे।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jun 05, 2025 07:58 am IST, Updated : Jun 05, 2025 07:58 am IST
share market, stock market, bse, nse, nifty, nifty 50, sensex- India TV Paisa
Photo:FREEPIK आरबीआई के रेपो रेट पर निवेशकों का फोकस

ग्लोबल मार्केट में तेजी और शुक्रवार को होने वाली आरबीआई एमपीसी मीटिंग की घोषणाओं को देखते हुए भारतीय शेयर बाजार में 3 दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को तेजी देखी गई। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 261 अंक बढ़कर 80,998.25 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 78 अंक बढ़कर 24,620 पर बंद हुआ। जियोजित इन्वेस्टमेंट के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि मजबूत अमेरिकी रोजगार आंकड़ों और अमेरिका-चीन व्यापार तनाव कम होने के संकेतों से घरेलू बाजार में सकारात्मक कारोबार हुआ। 

बुधवार को अमेरिकी बाजार में दिखी अच्छी रौनक

विनोद नायर ने कहा, "मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया, जो अनुमान से बेहतर इनकम ग्रोथ और वैल्यूएशन में नरमी के कारण हुआ। निवेशक अब आरबीआई एमपीसी मीटिंग पर फोकस कर रहे हैं, जिसमें रेपो रेट में कटौती और भविष्य के ग्रोथ और महंगाई के पूर्वानुमान पर स्पष्टता की उम्मीद है।" बुधवार को टेक शेयरों में मजबूती की वजह से अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली, जिससे कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण आई गिरावट की भरपाई हुई। 

यूरोपियन मार्केट में भी दिखी सकारात्मक हलचल

मई में लगभग एक साल में पहली बार सर्विस सेक्टर में दबाव देखा गया, जबकि बिजनेस ने उच्च इनपुट कीमतों का भुगतान किया, इससे मालूम चलता है कि अर्थव्यवस्था अभी भी बहुत धीमी वृद्धि और उच्च मुद्रास्फीति की अवधि का अनुभव करने के जोखिम में थी। बुधवार को यूरोपीय शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जो बर्लिन द्वारा विकास को गति देने के उद्देश्य से 46 बिलियन यूरो ($53 बिलियन) के कॉर्पोरेट टैक्स राहत पैकेज को मंजूरी दिए जाने से उत्साहित थे। 

आरबीआई के रेपो रेट पर निवेशकों का फोकस

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल ऐनालिस्ट रूपक डे ने कहा कि निफ्टी में सुस्ती जारी है, क्योंकि कारोबारी आरबीआई की ब्याज दर के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को घोषणा तक बाजार में एक और सत्र के लिए उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है। रूपक डे ने कहा, "निफ्टी का सपोर्ट 24,500 पर रखा गया है, अगर निफ्टी गिरकर इस लेवल से नीचे जाता है तो और कमजोरी आ सकती है। ऊपरी लेवल पर इसे 24,750 और 24,900 के बीच देखा जा सकता है।"

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement