Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Amazon summer sale, स्‍मार्टफोन या इलेक्ट्रिक उपकरण खरीदने के लिए 4 से 7 मई है एकदम सही समय

Amazon summer sale, स्‍मार्टफोन या इलेक्ट्रिक उपकरण खरीदने के लिए 4 से 7 मई है एकदम सही समय

अमेजन समर सेल में उपभोक्ताओं को स्मार्टफोंस कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, लार्ज होम एप्लायंसेज, टीवी, फैशन, स्पोर्ट्स और फिटनेस सहित अन्य उत्पादों पर हजारों डील्स और ऑफर्स मिलेंगे।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : April 26, 2019 15:49 IST
Amazon Summer sale begins on May 4- India TV Paisa
Photo:AMAZON SUMMER SALE

Amazon Summer sale begins on May 4

नई दिल्‍ली। ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म अमेजन डॉट इन ने अपनी वार्षिक समर सेल मई में शुरू करने की घोषणा की है। यह सेल 4 मई से 7 मई 2019 के दौरान आयोजित की जाएगी। अमेजन के प्राइम मेंबर्स को इस सेल के लिए 3 मई को दोपहर 12 बजे से अर्ली एक्‍सेस दिया जाएगा।

अमेजन समर सेल में उपभोक्‍ताओं को स्‍मार्टफोंस कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, लार्ज होम एप्‍लायंसेज, टीवी, फैशन, स्‍पोर्ट्स और फ‍िटनेस सहित अन्‍य उत्‍पादों पर हजारों डील्‍स और ऑफर्स मिलेंगे। इस सेल में ग्राहक अमेजन डॉट इन पर 17 करोड़ से ज्‍यादा उत्‍पादों की खरीद कर सकते हैं।  

Amazon summer sale 2019

Image Source : AMAZON SUMMER SALE 2019
Amazon summer sale 2019

अमेजन इंडिया के उपाध्‍यक्ष, कैटेगरी मैनेजमेंट, मनीष तिवारी ने बतया कि अमेजन समर सेल को उन सभी उत्‍पादों को पेश करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिनकी तलाश उपभोक्‍ताओं को इस सीजन में रहती है। इस समर सेल में बेहतरीन डील्‍स, इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट, नो-कॉस्‍ट ईएमआई और सुविधाजनक एक्‍सचेंज ऑफर भी मिलेंगे।

अमेजन इंडिया ने बताया कि अमेजन समर सेल के दौरान वनप्‍लस, एप्‍पल, सैमसंग, रियलमी, ओप्‍पो, शाओमी जैसे स्‍मार्टफोन ब्रांड्स के साथ जेबीएल, बॉस, सोनी, एलजी, बीपीएल, टीसीएल, बॉश, व्‍हर्लपूल, वोल्‍टास जैसे होम एप्‍लायंसेज ब्रांड के प्रोडक्‍ट्स को डिस्‍काउंट्स के साथ उपलब्‍ध कराया जाएगा। इसके अलावा लिवाइस, रो, हश पपीज, सिंबल, यूसीबी, प्‍यूमा, वेरोमोडा, फॉसिल, यूएस पोलो, बीइंग ह्यूमन, जैक एंड जोंस, रैंगलर, बीबा, ऑरेला जैसे फैशन ब्रांड्स पर भारी छूट मिलेगी।  

समर सेल के दौरान एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत अतिरिक्‍त इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट भी दिया जाएगा। इसके अलावा उपभोक्‍ता बजाज फ‍िनसर्व कार्ड और चुनिंदा डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर नो-कॉस्‍ट ईएमआई के साथ 10 करोड़ से ज्‍यादा उत्‍पादों की खरीदारी कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement