Friday, September 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Winter Sale: जेट एयरवेज, गोएयर और इंडिगो लेकर आई शानदार ऑफर, सिर्फ 999 में हवाई सफर का मौका

Winter Sale: जेट एयरवेज, गोएयर और इंडिगो लेकर आई शानदार ऑफर, सिर्फ 999 में हवाई सफर का मौका

एयरलाइंस कंपनियों की विंटर सेल शुरू हो गई है। इसके तहत आप सिर्फ 868 से 999 रुपए के किराए में हवाई सफर कर सकते हैं। गोएयर ऑफर लाई है।

Dharmender Chaudhary
Published on: January 05, 2017 15:10 IST
Winter Sale: जेट एयरवेज, गोएयर और इंडिगो लेकर आई शानदार ऑफर, सिर्फ 999 में हवाई सफर का मौका- India TV Paisa
Winter Sale: जेट एयरवेज, गोएयर और इंडिगो लेकर आई शानदार ऑफर, सिर्फ 999 में हवाई सफर का मौका

नई दिल्ली। एयरलाइंस कंपनियों की विंटर सेल शुरू हो गई है। इसके तहत आप सिर्फ 868 से 999 रुपए के किराए में हवाई सफर कर सकते हैं। जेट एयरवेज, गोएयर और इंडिगो शानदार ऑफर लेकर आई हैं। ऑफर के दौरान बुक की गई टिकट पर आप अप्रैल 2017 तक सफर कर सकते हैं।

जानिए ऑफर की पूरी डिटेल्स

  • जेट एयरवेज चुनिंदा घरेलू रूटों पर 999 रुपए (सभी टैक्स सहित) टिकट दे रही है।
  • Get Set For a Flying Star नामक इस स्कीम का लाभ 7 जनवरी 2017 तक उठाया जा सकता है।
  • इंडिगो एयरलाइन्स की टिकटें छूट के ऑफर के तहत 949 रुपए से शुरू हो रही हैं।
  • ये टिकटें भी केवल कुछ रूटों के लिए मिल रही हैं न कि सभी रूट्स के लिए।
  • इंडिगो के इस ऑफर के तहत बुकिंग का लाभ आप 7 जनवरी 2017 तक ले सकते हैं।
  • यह छूट 31 जनवरी से लेकर 13 अप्रैल की यात्राओं की टिकटों पर लागू है।
  • कोयंबटूर से चेन्नई 949 रुपए, दिल्ली से जयपुर तक 1042 रुपए, चेन्नै से बेंगलुरु 1187 रुपए, चेन्नै से दिल्ली 2832 रुपए में टिकट ऑफर की जा रही है।

तस्वीरों में देखिए कंपनियों का ऑफर

Airlines Offer

1 (120)IndiaTV Paisa

2 (114)IndiaTV Paisa

5 (107)IndiaTV Paisa

3 (114)IndiaTV Paisa

4 (114)IndiaTV Paisa

गोएयर का धमाकेदार ऑफर

  • गोएयर 1057 रुपए में टिकट का ऑफर दे रही है।
  • इसके तहत आप 31 जनवरी तक टिकट बुकिंग करवा सकते हैं।
  • यह ऑफर दिल्ली लेजयपुर के रूट पर है।
  • जयपुर से दिल्ली के लिए 1267 रुपए में और बेंगलुरू से गोवा के लिए 1692 रुपए में टिकट बिक्री की जा रही है।
  • जेट एयरवेज पिछले ही महीने ‘बेस्ट फेयर्स फॉरएवर’ के तहत 990 रुपए में टिकट बेच रही थी।
  • गोएयर अपने क्रिसमस डिस्काउंट के तहत महज 999 रुपए में टिकट का ऑफर दे रही थी।
  • इंडिगो एयरलाइन्स नवंबर में सस्ती उड़ान का शानदार ऑफर लेकर आई थी और 868 रुपए में टिकट बेच रही थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement