Monday, May 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. जानिए, ATM कार्ड पर लिखे 16 अंकों का होता है क्या मतलब, छुपी होती हैं अहम जानकारियां

जानिए, ATM कार्ड पर लिखे 16 अंकों का होता है क्या मतलब, छुपी होती हैं अहम जानकारियां

ATM कार्ड के पीछे 16 नंबर लिखे होते है, हर नंबर का एक मतलब होता है। जानिए हर अंक का मतलब।

Shubham Shankdhar Shubham Shankdhar
Updated on: November 05, 2015 17:10 IST
जानिए, ATM कार्ड पर लिखे 16 अंकों का होता है क्या मतलब, छुपी होती हैं अहम जानकारियां- India TV Paisa
जानिए, ATM कार्ड पर लिखे 16 अंकों का होता है क्या मतलब, छुपी होती हैं अहम जानकारियां

नई दिल्ली: भारत के ज्यादातर नौकरी पेशा लोग ATM कार्ड का इस्तेमाल करते हैं जिसके जरिए कहीं भी और कभी भी पैसा निकाले जा सकते हैं। इसके आने से अब बैंक जाकर पासबुक भरकर पैसे निकालने की जरूरत नहीं पड़ती है। ATM कार्ड पर 16 डिजिट का नंबर लिखा होता है जिसपर आपका ध्यान नहीं गया होगा। हम अपनी इस खबर के माध्यम से इन 16 डिजिट के नंबर का मतलब बताने जा रहे है।

ये भी पढ़ें – Decoded: Cheque नंबर्स में छुपी होती है ट्रांस्जेक्शन की पूरी जानकारी, जानिए इनका मतलब

आइए जानते हैं इन डिजिट्स के बारे में-

ATM कार्ड की पहली डिजिट का मतलब होता है जिसने कार्ड जारी किया है। इसे मेजर इंडस्ट्री आइडेंटिफायर (MII- Major Industry Identifier) कहते है। यह डिजिट हर इंडस्ट्री के लिए अलग होता है।

0- ISO और अन्य इंडस्ट्री
1- एयरलाइन्स
2- एयरलाइन्स और अन्य इंडस्ट्री
3- ट्रैवेल और इंटरटेनमेंट (अमेरिकन एक्सप्रेस या फूड क्लब)
4- बैंकिंग और फाइनेंस (वीजा)
5- बैंकिंग और फाइनेंस (मास्टर कार्ड)
6- बैंकिंग और मर्चेंडाइजिंग
7- पेट्रोलियम
8- टेलिकम्युनिकेशन्स और अन्य इंडस्ट्री
9- नेशनल असाइनमेंट

ATM card number

atm1       IndiaTV Paisa

2 (101)IndiaTV Paisa

3 (101)IndiaTV Paisa

4 (101)IndiaTV Paisa

शुरु के 6 नंबर
जिस कंपनी ने ATM, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड जारी किया है। इसे Issuer Identification Number (IIN) कहते हैं। जैसे –
कंपनी IIN
अमेरिकन एक्सप्रेस- 34XXXX, 37XXXX
वीजा- 4XXXXX
मास्टर कार्ड- 51XXXX-55XXXX

ये भी पढ़ें – Five Points: Cheque भरते समय रखिए ये बातें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा बाउंस

अगली नौ डिजिट
अगली नौ डिजिट आपके बैंक अकाउंट नंबर से लिंक रहता है। यह पूर्ण रूप से बैंक अकाउंट नंबर नहीं होता, लेकिन उससे लिंक होता है। क्रेडिट या डेबिट कार्ड का आखिरी नंबर चेक डिजिट के नाम से जाता है। इससे यह पता चलता है कि कार्ड वैलिड (वैध) है या नहीं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement