Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. एक रुपए के नोट से आप भी बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

एक रुपए के नोट से आप भी बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

एक रुफए के नोट से आप भी करोड़पति बन सकते है। ईबे पर ऐसा ही कुछ हो रहा है। यहां पर 1 रुपए से लेकर 1,000 रुपए तक की नोटों की करोड़ो में नीलामी की जा रही है।

Ankit Tyagi
Published : Oct 09, 2016 05:56 pm IST, Updated : Nov 24, 2016 02:37 pm IST
एक रुपए के नोट से आप भी बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम- India TV Paisa
एक रुपए के नोट से आप भी बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

नई दिल्ली। हर युवा करोड़पति बनने का सपना कॉलेज के दिनों से ही देखता है और कॉलेज के बाद दिन रात अपने इस सपने को सच करने के लिए मेहनत करने में जुट जाता है। हालांकि इनमें से केवल कुछ ही युवाओं का यह सपना पूरा हो पाता है। पर शायद ही आप जानते हो कि यह सपना एक रुपये का नोट ही पूरा कर सकता है। ये कोई मजाक की बात नहीं है बल्‍कि सच है। आइए जानते है कि कैसे एक रुपये का नोट बना सकता हैं करोड़पति।

भारत के टॉप बिजनेसमैन के बेटे-बेटियों को मिल रही है करोड़ों में सैलरी, जानिए अंबानी से लेकर अडाणी के बच्चों की कमाई

तस्‍वीरों में देखिए कैसे छोटे-छोटे विक्रेता कर रहे हैं Paytm का इस्‍तेमाल

Paytm

1 (110)IndiaTV Paisa

2 (102)IndiaTV Paisa

4 (102)IndiaTV Paisa

3 (102)IndiaTV Paisa

एक रुपए के नोट को संभाल कर रखें

  • जी हां एक रुपये के नोट से भी करोड़पति बना जा सकता है।
  • इसके लिए बस आपको नोट के सीरियल नंबर पर ध्‍यान देना होगा।
  • आपको पता है दुनिया में ऐसे कई क्रेजी लोग हैं जिनको दुर्लभ दिखने वाले नोटों को जमा करने का शौक होता है।
  • ऐसे में अगर आपके पास डिफ्रेंट दिखने वाला नोट हो तो वो उसको लाखों करोड़ो में खरीद लेते हैं।
  • ई कॉमर्स साइट ईबे पर ऐसा ही कुछ हो रहा है। यहां पर 1 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक की नोटों की करोड़ो में नीलामी की जा रही है।

हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

बेच दो नोट और बन जाओ लखपति-करोड़पति

  • आपको पता है ईबे पर मोंटेक अहलूवालिया के सिग्‍नेचर वाला 1 रुपये का नोट 200,000 रुपये में बेचा जा रहा है।
  • वहीं 1000 रुपये का नोट लगभग 1 करोड़ में बेचा जा रहा है।
  • जो लोग इनको बेच रहें हैं उनका कहना है कि उस सीरीज के कुछ नोट पर प्रिंट के समय इंक गिर गया है और उसके सीरियल नंबर भी काफी दुर्लभ है।

नकली नोटों को पहचानने का यह है तरीका

currency notes

indiatvpaisacurrency-(1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(5)IndiaTV Paisa

पर रखना होगा यह ध्यान

  • ज्यादातर नोट की ईबे पर बोली लगाई जाती है। यहां पर जो ज्यादा रुपये की बोली लगाता उन्हें नोट दे दिया जाता।
  • दिलचस्प बात यह भी है कि कुछ नोट ऐसे भी हैं जिनमें दो अलग सीरियल नंबर है और उन्हें 5 से 10 हजार तक का बेचा जा रहा है।
  • वहीं 100 रुपये के नोट की नीलामी 2,50,000 रुपये में हो रही है क्‍योंकि उसके सीरियल नंबर में 786 और 6 जीरो है।
  • तो अगर आप भी बनना चाहते हैं लखपति-करोड़पति तो नोटों के सीरीयल नंबर पर गौर से निगाह रखें।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। My Profit से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement