Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. सिर्फ 737 रुपए में मिल रहा एयर टिकट, पुराने नोट से भी कर सकते हैं बुकिंग

सिर्फ 737 रुपए में मिल रहा एयर टिकट, पुराने नोट से भी कर सकते हैं बुकिंग

सस्ती एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट स्पाइसी एनुअल सेल लेकर आई है। इसके तहत आप सिर्फ 737 रुपए में एयर टिकट बुक कर सकते हैं। आज से ऑफर शुरू हो चुकी है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: November 21, 2016 13:12 IST
नई दिल्ली। सस्ती एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट “स्पाइसी एनुअल सेल” लेकर आई है। इसके तहत आप सिर्फ 737 रुपए में हवाई सफर कर सकते हैं। ऑफर के तहत 21 से 24 नवंबर तक टिकट बुक की जा सकती है। इस दौरान बुक की गई टिकट पर 9 जनवरी से 28 अक्टूबर 2017 तक यात्रा कर सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी टिकट बुक करने के लिए 500 और 1000 के पुराने नोट भी ले रही है। हालांकि सरकारी दिशानिर्देशों के मुताबिक पुराने नोट से बुक की गई टिकट को कैंसिल नहीं कराया जा सकता है।

737 रुपए में इन रूट्स पर कर सकेंगे सफर

  • 737 रुपए की टिकट का लाभ 500 किमी. तक के चुनिंदा घरेलू रूट्स पर दिया गया है।
  • इन रूट्स में चेन्नई-कोयंबटूर-चेन्नई, जम्मू-श्रीनगर-जम्मू, चंडीगढ़-श्रीनगर-चंडीगढ़ और अगरतला-गुवाहाटी शामिल हैं।

ऐसे बुक करें टिकट

  • कंपनी की वेबसाइट www.spicejet.com, स्पाइसजेट मोबाइल ऐप, एयरपोर्ट ऑफिस या ट्रैवल एजेंट के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं।
  • कंपनी 24 नवंबर तक 500 और 1000 रुपए के नोट भी ले रही है।
  • यह लिमिटेड टाइम ऑफर हैं, जिसमें पहले-आओ, पहले-पाओ के तहत सीटें दी जाएंगी।
  • ग्रुप बुंकिग के लिए यह ऑफर काम नहीं करेगा और ना ही किसी अन्य ऑफर के साथ इसे जोड़ा जा सकता है।
  • ऑफर केवल नॉन-स्टॉप फ्लाइट के लिए होगा और अलग-अलग जगहों के अनुसार टिकट की कीमत में भी बदलाव हो सकता है।

तस्वीरों में देखिए एयर एशिया का ऑफर

AirAsia 999

1 (109)IndiaTV Paisa

3 (100)IndiaTV Paisa

2 (100)IndiaTV Paisa

4 (100)IndiaTV Paisa

5 (96)IndiaTV Paisa

ऑफर के नियम व शर्तें

  • ऑफर सिर्फ वन-वे (एक तरफ की फ्लाइट) के लिए काम करेगा।
  • सिर्फ चुनिंदा घरेलू रूट्स के लिए उपलब्ध।
  • ऑफर के तहत लिमिटेड सीट उपलब्ध हैं।
  • ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement