Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. 444 दिन की FD: SBI, इंडियन बैंक, BoB और केनरा बैंक में कहां मिल रहा सबसे अधिक ब्याज?

444 दिन की FD: SBI, इंडियन बैंक, BoB और केनरा बैंक में कहां मिल रहा सबसे अधिक ब्याज?

रेपो रेट में कटौती के बाद बैंकों ने एफडी पर ब्याज घटाया है। हालांकि, अभी भी बैंकों की स्पेशल एफडी में ज्यादा ब्याज पाने का मौका है। आइए एक नजर 444 दिन की स्पेशल FD पर डालते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 20, 2025 15:34 IST, Updated : May 20, 2025 15:34 IST
FD
Photo:FILE एफडी

FD News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद अधिकांश बैंकों ने FD पर ब्याज घटा दिया है। हालांकि, कई बैंक स्पेशल एफडी पर अभी भी शानदार ब्याज दे रहे हैं। SBI, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक 444 दिन की FD में निवेश का मौका दे रहे हैं। बैंक इस स्पशेल एफडी पर आम फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में अधिक ब्याज दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि अगर आप 444 दिन की FD करने की सोच रहे हैं तो कहां करें और कौन बैंक सबसे अधिक ब्याज दे रहा है। 

एसबीआई में अमृत वृष्टि नाम से एफडी स्कीम 

एसबीआई में अमृत वृष्टि नाम से 444 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम चल रही है। इस 444-दिन की स्पेशल एफडी पर आम नागरिकों को 6.85% प्रति वर्ष की ब्याज दर दिया जा रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए, बैंक अमृत वृष्टि पर 7.35% प्रति वर्ष और सुपर वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष और उससे अधिक आयु) के लिए, बैंक 7.45% प्रति वर्ष की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। 

केनरा बैंक की 444-दिन की FD

केनरा बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए 444-दिन की एफडी पर आम नागरिकों को 7.25% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दिया जा रहा हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा की स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम

बैंक ऑफ बड़ौदा 444 दिनों स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम के नाम से चला रहा है। इस स्पेशल एफडी पर 7.10% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दिया जा रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिक को 7.60% की दर से, जबकि सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष और उससे अधिक आयु के) प्रति वर्ष 7.70% की दर से ब्याज दिया जा रहा है। 

इंडियन बैंक का IND SECURE एफडी 

इंडियन बैंक 444 दिनों की अवधि के साथ IND SECURE नामक एक स्पेशल एफडी स्कीम चला रही है। इस स्कीम के तहत, सामान्य नागरिक प्रति वर्ष 7.15% की ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिक 7.65% के की दर से ब्याज पा सकते है। वहीं सुपर सिटीजन (80 वर्ष और उससे अधिक आयु के) प्रति वर्ष 7.90% की दर से ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement