
FD News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद अधिकांश बैंकों ने FD पर ब्याज घटा दिया है। हालांकि, कई बैंक स्पेशल एफडी पर अभी भी शानदार ब्याज दे रहे हैं। SBI, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक 444 दिन की FD में निवेश का मौका दे रहे हैं। बैंक इस स्पशेल एफडी पर आम फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में अधिक ब्याज दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि अगर आप 444 दिन की FD करने की सोच रहे हैं तो कहां करें और कौन बैंक सबसे अधिक ब्याज दे रहा है।
एसबीआई में अमृत वृष्टि नाम से एफडी स्कीम
एसबीआई में अमृत वृष्टि नाम से 444 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम चल रही है। इस 444-दिन की स्पेशल एफडी पर आम नागरिकों को 6.85% प्रति वर्ष की ब्याज दर दिया जा रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए, बैंक अमृत वृष्टि पर 7.35% प्रति वर्ष और सुपर वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष और उससे अधिक आयु) के लिए, बैंक 7.45% प्रति वर्ष की ब्याज दर प्रदान कर रहा है।
केनरा बैंक की 444-दिन की FD
केनरा बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए 444-दिन की एफडी पर आम नागरिकों को 7.25% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दिया जा रहा हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा की स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम
बैंक ऑफ बड़ौदा 444 दिनों स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम के नाम से चला रहा है। इस स्पेशल एफडी पर 7.10% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दिया जा रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिक को 7.60% की दर से, जबकि सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष और उससे अधिक आयु के) प्रति वर्ष 7.70% की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
इंडियन बैंक का IND SECURE एफडी
इंडियन बैंक 444 दिनों की अवधि के साथ IND SECURE नामक एक स्पेशल एफडी स्कीम चला रही है। इस स्कीम के तहत, सामान्य नागरिक प्रति वर्ष 7.15% की ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिक 7.65% के की दर से ब्याज पा सकते है। वहीं सुपर सिटीजन (80 वर्ष और उससे अधिक आयु के) प्रति वर्ष 7.90% की दर से ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।